महामारी के बाद से अमेरिका में एशियाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध की 9,000 से ज्यादा घटनाएं

By भाषा | Updated: August 12, 2021 20:34 IST2021-08-12T20:34:05+5:302021-08-12T20:34:05+5:30

Over 9,000 hate crimes against Asians in US since pandemic | महामारी के बाद से अमेरिका में एशियाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध की 9,000 से ज्यादा घटनाएं

महामारी के बाद से अमेरिका में एशियाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध की 9,000 से ज्यादा घटनाएं

वाशिंगटन, 12 अगस्त (एपी) अमेरिका में रहने वाले एशियाई मूल के लोगों के खिलाफ नफरती टिप्पणियों से लेकर हमले की घटनाओं में इस साल और बढ़ोतरी हुई। एक गैर सरकारी संगठन द्वारा बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।

महामारी के दौरान नस्लीय घटनाओं की निगरानी करने वाले संगठन ‘स्टॉप एएपीआई हेट’ ने 19 मार्च 2020 से इस साल जून तक ऐसी 9081 घटनाओं की सूचनाएं दर्ज की। इनमें से 4548 मामले पिछले साल के हैं और 4533 मामले इस साल के हैं।

चीन में कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लोगों को उनके नस्ल के कारण निशाना बनाया गया। सांसदों, कार्यकर्ताओं और समुदाय के संगठनों ने इन हमलों की निंदा की है। सोशल मीडिया पर भी कई अभियान चलाए गए।

‘स्टॉप एएपीआई हेट’ ने कहा कि मई में राष्ट्रपति जो बाइडन के दोनों दलों के समर्थन वाले कोविड-19 घृणा अपराध कानून पर हस्ताक्षर करने के साथ एशियाई लोगों के खिलाफ घृणा अपराध के मामलों की समीक्षा के काम में तेजी आयी है।

‘स्टॉप एएपीआई हेट’ की सह संस्थापक और ‘एशियन पैसिफिक पॉलिसी एंड प्लानिंग काउंसिल’ की कार्यकारी निदेशक मंजूषा कुलकर्णी ने कहा, ‘‘जब आप नफरत को बढ़ावा देते हैं तो यह बोतल में बंद जिन्न की तरह नहीं होता है, कि जब चाहे आप इसे बाहर निकाल दें और जब चाहें इसे भीतर कर दें।’’ कुलकर्णी ने कहा कि इन घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं। पिछले कुछ महीने में अर्थव्यवस्था के खुलने के साथ लोगों का संवाद बढ़ा है और हमले की अवसर भी बढ़े हैं। कुछ घटनाएं तो दर्ज ही नहीं हो पायी।

रिपोर्ट के मुताबिक 63 प्रतिशत मामले महिलाओं ने दर्ज कराएं हैं। कुल मामलों में 31 प्रतिशत घटनाएं सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर हुई और 30 प्रतिशत घटनाएं कारोबार से जुड़ी हैं।

एशियाई मूल के कई लोग नफरती घटनाओं में वृद्धि के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी दोष मढ़ते हैं जिन्होंने सीधे तौर पर वायरस की उत्पत्ति के लिए एक देश को जिम्मेदार ठहराया। बाइडन ने सहयोग का रुख दिखाया है लेकिन कोविड-19 के शुरुआती स्थल की जांच आगे बढ़ने से एशियाई मूल के लोगों के लिए स्थिति और कठिन होगी। घृणा अपराध के कई मामलों में बुजुर्गों को भी निशाना बनाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Over 9,000 hate crimes against Asians in US since pandemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे