पाकिस्तान में हाहाकारः पेट्रोल से भी महंगा हुआ दूध, कीमत 140 रुपये प्रति लीटर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2019 15:29 IST2019-09-11T15:29:33+5:302019-09-11T15:29:33+5:30
दूध की कीमत पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा है। पाकिस्तान में पेट्रोल 113 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91 रुपये प्रति लीटर है।

पाकिस्तान में हाहाकारः पेट्रोल से भी महंगा हुआ दूध, कीमत 140 रुपये प्रति लीटर
मुहर्रम से पहले पाकिस्तान की जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। इस्लामाबाद समेत कई शहरों में दूध की कीमत पेट्रोल को भी पार कर गई है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत और करांची में मंगलवार को दूध की कीमत 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई।
रोचक बात यह है कि दूध की कीमत पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा है। पाकिस्तान में पेट्रोल 113 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91 रुपये प्रति लीटर है।
आईएएनएस ने एक दुकानदार के हवाले से लिखा है कि बढ़ती मांग के चलते करांची में दूध 120 से 140 रुपये प्रति लीटर तक बिका। मुहर्रम के दौरान शहर के अलग-अलग हिस्सों में दूध और जूस के स्टॉल लगते हैं। इस वजह से मांग बढ़ जाती है और कीमतें चढ़ जाती हैं। एक स्थानीय शख्य ने कहा कि उन्होंने जीवन में इतना महंगा दूध नहीं खरीदा।
करांची के कमिश्नर इफ्तिखार, जिनपर कीमतों के नियंत्रण की जिम्मेदारी थी। ऐसी लगता है उन्होंने कोई आवश्यक कदम नहीं उठाए। विडंबना है कि कमिश्नर ऑफिस से दूध की जो कीमतें तय की गई हैं वो अभी भी 94 रुपये प्रति लीटर है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट्स लेकर