चीन के नाभिकीय संयंत्र में संचालन संबंधी समस्या: कंपनी

By भाषा | Published: June 14, 2021 05:02 PM2021-06-14T17:02:16+5:302021-06-14T17:02:16+5:30

Operational problem at China's nuclear plant: Company | चीन के नाभिकीय संयंत्र में संचालन संबंधी समस्या: कंपनी

चीन के नाभिकीय संयंत्र में संचालन संबंधी समस्या: कंपनी

हांगकांग, 14 जून (एपी) हांगकांग के पास स्थित एक चीनी नाभिकीय संयंत्र के संयुक्त फ्रांसीसी संचालक ने सोमवार को कहा कि संयंत्र में प्रदर्शन से संबंधित कुछ समस्याएं सामने आ रही हैं लेकिन वर्तमान में वह सुरक्षित है। इससे पहले संयंत्र से संभावित रेडियोधर्मी रिसाव की खबरें सामने आई थीं।

ताईशान नाभिकीय संयंत्र चीन के ‘ग्वांगडोंग न्यूक्लियर पावर ग्रुप’ और फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय बिजली कंपनी ‘इलेक्ट्रीसिट डी फ्रांस’ का संयुक्त उपक्रम है। ‘फ्रेमोटोम’ संयंत्र के संचालन में सहायता करती है जिसकी मुख्य मालिकाना कम्पनी ‘इलेक्ट्रीसिट डी फ्रांस’ है।

फ्रेमोटोम ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, “फ्रेमोटोम, चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में स्थित ताईशान नाभिकीय संयंत्र की प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के समाधान में सहायता कर रहा है।” कंपनी ने कहा, “प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, संयंत्र सुरक्षा मानकों के अधीन काम कर रहा है। हमारी टीम विशेषज्ञों के साथ स्थिति की समीक्षा कर रही है और किसी संभावित समस्या से निपटने के लिए समाधान का सुझाव दे रही है।”

हांगकांग वेधशाला के अनुसार ताईशान संयंत्र से 135 किलोमीटर दूर स्थित हांगकांग में रेडियोधर्मिता का स्तर सोमवार को सामान्य था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Operational problem at China's nuclear plant: Company

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे