अफगानिस्तान: केवल पुरुष छात्र ही विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में कर सकते हैं एंट्री, तालिबान ने जारी किया नया फरमान

By आजाद खान | Published: July 20, 2023 04:36 PM2023-07-20T16:36:35+5:302023-07-20T17:08:39+5:30

अपने फैसले पर सफाई देते हुए तालिबान सरकार ने कहा है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि वे पहले पुरुष छात्रों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

Only male Afghanistani students can enter university entrance exam says Taliban officials | अफगानिस्तान: केवल पुरुष छात्र ही विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में कर सकते हैं एंट्री, तालिबान ने जारी किया नया फरमान

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsतालिबान ने महिलाओं के लिए एक नया फरमान जारी किया है। इस फरमान के तहत केवल पुरुष छात्र को ही विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। इससे पहले भी तालिबान ने महिलाओं की शिक्षा पर तरह-तरह के बैन लगा चुका है।

काबुल: अफगानिस्तान के राष्ट्रीय परीक्षा प्राधिकरण (NEXA) ने यह एलान किया है कि इस साल केवल पुरुष छात्रों को ही विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने की इजाजत दी जाएगी। नेक्सा के इस फैसले पर महिला अधिकार कार्यकर्ताओं और महिला छात्रों के तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। 

उधर इस फैसले पर बोलते हुए तालिबान सरकार ने कहा है कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि वे पहले पुरुष छात्रों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। तालिबना के इस फैसले पर आलोचकों का यह कहना है कि यह महिलाओं और लड़कियों को दबाने का एक और तरीका है।

इससे पहले भी तालिबान ने महिलाओं के लिए सख्त फैसले लिए थे

यह पहली बार नहीं है जब महिला छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगाया गया है बल्कि इससे पहले भी इस तरीके के बैन लगाए गए है। साल 2022 के मार्च में तालिबान ने लड़कियों को माध्यमिक स्कूलों में जाने के लिए बैन लगा दिया है। 

यही नहीं इससे पहले तालिबान ने महिलाओं को मानवीय सहायता एजेंसियों में काम करने और उच्च शिक्षा से भी रोका है और इस पर प्रतिबंध लगाया है। 

पत्र में क्या कहा गया है

नेक्सा ने ट्विटर पर कहा कि यह निर्णय उच्च शिक्षा मंत्रालय (MoHE) द्वारा किया गया है और इस मामले में ऑथिरिटी को एक पत्र भेजा गया था। उसमें कहा गया है कि "उच्च शिक्षा मंत्रालय से एक पत्र आया जिसमें कहा गया कि केवल पुरुष छात्रों की भर्ती की जानी चाहिए।" 

पत्र में आगे कहा गया है कि "इसलिए, यह उच्च शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी है कि वह तय करे कि किसे परीक्षा देनी चाहिए और किसे नहीं। नेक्सा की इसके लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं है।"

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने की है निंदा

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने तालिबान के महिला शिक्षा पर प्रतिबंध की निंदा की है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने तालिबान से इस निर्णय को उलटने और सभी अफगान छात्रों, चाहे वे किसी भी लिंग के हों, को शिक्षा तक पहुंच की अनुमति देने का आह्वान किया है।

Web Title: Only male Afghanistani students can enter university entrance exam says Taliban officials

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे