ऑस्ट्रेलिया में आई बाढ़ के पानी में कार फंसने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: March 24, 2021 13:08 IST2021-03-24T13:08:57+5:302021-03-24T13:08:57+5:30

One person killed by car getting stuck in flood waters in Australia | ऑस्ट्रेलिया में आई बाढ़ के पानी में कार फंसने से एक व्यक्ति की मौत

ऑस्ट्रेलिया में आई बाढ़ के पानी में कार फंसने से एक व्यक्ति की मौत

कैनबरा, 24 मार्च (एपी) ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय इलाके में आई बाढ़ के पानी में एक कार फंस गई जिससे उसमें सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यहां आई बाढ़ में यह पहली मौत है।

अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर सिडनी में सुबह कार बाढ़ के पानी में डूब गई । बाद में आपात सेवा कर्मियों ने कार को शव के साथ निकाला। उन्होंने बताया कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि न्यू साउथ वेल्स राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में बाढ़ से मरने वाले व्यक्ति के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि उनके अपने पिता, जो पुलिसकर्मी थे, अपने परिवार के साथ हर साल ईस्टर के मौके पर ग्लेनोरी जाते थे जहां पर यह हादसा हुआ है।

कैबिनेट मंत्री पीटर डुट्टन ने बताया कि बाढ़ का पानी कम होते ही लोगों की मदद के लिए 700 रक्षा कर्मियों की तैनाती की गई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed by car getting stuck in flood waters in Australia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे