अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित; 2,75,000 कैदी हो चुके हैं संक्रमित, 1,700 की मृत्यु

By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:04 IST2020-12-18T20:04:25+5:302020-12-18T20:04:25+5:30

One out of every five prisoners in the US infected with the Corona virus; 2,75,000 prisoners have been infected, 1,700 died | अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित; 2,75,000 कैदी हो चुके हैं संक्रमित, 1,700 की मृत्यु

अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित; 2,75,000 कैदी हो चुके हैं संक्रमित, 1,700 की मृत्यु

लिटिल रॉक (अमेरिका), 18 दिसंबर (एपी) अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, जो दर सामान्य आबादी की तुलना में चार गुना अधिक है।

एसोसिएटेड प्रेस और मार्शल प्रोजेक्ट द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, कुछ राज्यों में आधे से अधिक कैदी संक्रमित हो गए हैं।

महामारी के फैले हुए 10 महीने हो चुके हैं और अब अमेरिका में लंबे समय से प्रतीक्षित कोविड-19 टीके लगने शुरू हो गए हैं।

कम से कम 2,75,000 कैदी संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 1,700 से अधिक की मृत्यु हो गई है और जेलों में वायरस के प्रसार के कम होने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है।

इस सप्ताह जेलों में संक्रमण के नए मामले अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।

न्यूयॉर्क के राइकर्स द्वीप जेल परिसर के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी होमर वेंटर्स ने कहा कि यह संख्या वास्तविक संख्या से बहुत कम है।

वेंटर्स ने अदालत के आदेश पर कोविड-19 की स्थिति जानने के लिए देश भर में एक दर्जन से अधिक जेलों का निरीक्षण किया है।

उन्होंने कहा कि मैं अभी भी जेलों में जाता हूं, जहां, काफी कैदी बीमार हो रहे हैं। वहां न तो न उनकी सही ढंग से जांच होती है, बल्कि उन्हें देखभाल सुविधाएं भी नहीं मिलती है। इसलिए वे ज्यादा बीमार हो जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One out of every five prisoners in the US infected with the Corona virus; 2,75,000 prisoners have been infected, 1,700 died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे