रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल

By भाषा | Updated: July 2, 2021 20:58 IST2021-07-02T20:58:33+5:302021-07-02T20:58:33+5:30

One killed and four injured at Romania's largest refinery | रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल

रोमानिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी में विस्फोट, एक की मौत और चार घायल

बुखारेस्ट, दो जुलाई (एपी) रोमानिया में बंदरगाह शहर कांस्टेंटा के बाहर स्थित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में शुक्रवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम चार घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि काला सागर के निकट स्थित नवोडारी पेट्रोमीडिया संयंत्र से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया। आपात सेवा ने तत्काल हवाई मार्ग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

रिफाइनरी का संचालन करनेवाली रोमपेट्रोल राफीनारे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में कहा कि आतंरिक और बाह्य टीम जल्द से जल्द पूरी तरह से इसे बुझाने पर काम कर रही है। अभी तक विस्फोट के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। गृह मंत्री ने नवोडारी में रहनेवाले वाले लोगों से अपील की है कि वे धुएं से बचने के लिए अपने घर की खिड़कियां बंद रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One killed and four injured at Romania's largest refinery

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे