ब्रिटिश संसद के बाहर 'आतंकी' हमले पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- ये पागल जानवर हैं, कड़ाई से निपटना चाहिए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 14, 2018 08:18 PM2018-08-14T20:18:45+5:302018-08-14T20:23:00+5:30

ब्रिटेन में संसद के बाहर आज एक आतंकी हमले में एक तेज रफ्तार कार ने व्यस्त समय के दौरान सुरक्षा अवरोधकों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए।

on London attack usa president donald trump said These animals are crazy | ब्रिटिश संसद के बाहर 'आतंकी' हमले पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- ये पागल जानवर हैं, कड़ाई से निपटना चाहिए

ब्रिटिश संसद के बाहर 'आतंकी' हमले पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- ये पागल जानवर हैं, कड़ाई से निपटना चाहिए

वाशिंगटन, 14 अगस्त (भाषा)अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में पैदलयात्रियों और साइकिल सवारों में कार से टक्कर मारने वाले व्यक्ति को ‘पागल जानवर’ करार देते हुए कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों से ‘सख्ती और मजबूती’ से निपटा जाना चाहिए।

ट्रंप ने ट्वीट किया, “लंदन में एक और आतंकी हमला...ये पागल पशु हैं और इनसे सख्ती और मजबूती से निपटा जाना चाहिए।” 

ब्रिटेन में संसद के बाहर आज एक आतंकी हमले में एक तेज रफ्तार कार ने व्यस्त समय के दौरान सुरक्षा अवरोधकों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग घायल हो गए। 

सशस्त्र अधिकारियों ने इस आतंकी कृत्य को लेकर 28-29 साल के कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दक्षिणी लंदन के एक थाने में ले जाया गया, जहां वह अब भी पुलिस हिरासत में है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त एवं आतंक रोधी अभियानों के भारतीय मूल के प्रमुख अधिकारी नील बसु ने कहा कि पुलिस व्यक्ति की पहचान की कोशिश कर रही है, लेकिन वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा।

बसु ने कहा, ‘‘यदि हम कर सके तो हमारी प्राथमिकता संदिग्ध की औपचारिक रूप से पहचान स्थापित करने और घटना का कारण पता लगाने की है। फिलहाल वह सहयोग नहीं कर रहा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना को लेकर इस समय लंदनवासियों या शेष ब्रिटेन को कोई और खतरा होने की खुफिया सूचना नहीं है।’’ 

जानबूझकर किया गया हमला 

बसु ने कहा, ‘‘यह जानबूझकर किया गया हमला प्रतीत होता है, इसका तरीका और घटना की जगह, हम इसे आतंकी घटना मान रहे हैं।’’ 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि वाहन में कोई और नहीं था, जो घटनास्थल पर खड़ा है तथा इसकी तलाशी ली जा रही है। अभी कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने इस घटना को लेकर ठीक वैसी ही घेराबंदी की है जैसी कि आतंकी हमलों के दौरान की जाती है।

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा, ‘‘स्थानीय समयानुसार आज सात बजकर 37 मिनट पर कार ने संसद भवन के बाहर सुरक्षा अवरोधकों को टक्कर मार दी।’’ 

कार हाउस ऑफ लार्ड्स की तरफ जाने वाले रास्ते के अवरोधकों से टकराई जिससे ऐसा लगता है कि हो सकता है कि चालक संसद भवन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हो।



 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने प्रकट की सहानुभूति

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने कहा, ‘‘वेस्टमिंस्टर घटना में घायल हुए लोगों के प्रति मैं सहानुभूति प्रकट करती हूं और तत्काल साहसिक कार्रवाई करने वाली आपातकालीन सेवाओं को मेरा धन्यवाद।’’ 

गृह सचिव साजिद जाविद ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए आपातकालीन सेवाओं के प्रति आभार प्रकट किया।

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा कि वह पुलिस से लगातार संपर्क रखे हुए हैं।

Web Title: on London attack usa president donald trump said These animals are crazy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे