उमर अल अक्काद ने कनाडा का प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार जीता

By भाषा | Updated: November 9, 2021 13:00 IST2021-11-09T13:00:33+5:302021-11-09T13:00:33+5:30

Omar Al Akkad wins prestigious Canadian Literary Prize | उमर अल अक्काद ने कनाडा का प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार जीता

उमर अल अक्काद ने कनाडा का प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार जीता

टोरंटो, नौ नवंबर (एपी) एक बच्चे की नजरों से वैश्विक शरणार्थी संकट की कहानी बयां करने वाले मिस्री-कनाडाई लेखक एवं पत्रकार उमर अल अक्काद को कनाडा के सबसे प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार से नवाजा गया है।

अल अक्काद (39) ने अपनी किताब ‘‘व्हाट स्ट्रेंज पैराडाइज’’ के लिए सोमवार रात को स्कोटियाबैंक गिलर पुरस्कार जीता। ‘ग्लोब एंड मेल’ के पूर्व पत्रकार को सोमवार रात को टोरंटो में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का राष्ट्रीय टेलीविजन पर प्रसारण किया गया।

मैकक्लीलैंड एंड स्टीवर्ट द्वारा प्रकाशित ‘‘व्हाट स्ट्रेंज पैराडाइज’’ वैश्विक शरणार्थी संकट में फंसे दो बच्चों के बारे में एक उपन्यास है। यह कहानी जहाज दुर्घटना में एक अज्ञात द्वीप पर बचे एक सीरियाई लड़के आमिर और उसे बचाने वाली स्थानीय लड़की वाना के इर्द गिर्द घूमती है।

अल अक्काद 16 साल की उम्र में कनाडा आ गए थे और ओंटारिया में क्वींस विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने से पहले उन्होंने मांट्रियल में स्कूली शिक्षा पूरी की। वह करीब एक दशक से टोरंटों में रहते हैं।

उन्हें 2017 में आए उपन्यास ‘‘अमेरिकन वॉर’’ से पहचान मिली, जिसने पैसिफिक नॉर्थवेस्ट बुकसेलर्स एसोसिएशन का पुरस्कार जीता।

गिलर पुरस्कार को कनाडाई साहित्य में सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है। इसके विजेताओं में मार्गरेट एटवुड, मोरडेकई रिचलर और एलिस मुनरो शामिल हैं। कारोबारी जैक रोबिनोविच ने अपनी दिवंगत पत्नी एवं साहित्यिक पत्रकार डोरिस गिलर की याद में 1994 में इस पुरस्कार की शुरुआत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omar Al Akkad wins prestigious Canadian Literary Prize

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे