ओआईसी की बैठक में अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने पर सहमति बनने की उम्मीद: कुरैशी
By भाषा | Updated: December 18, 2021 19:01 IST2021-12-18T19:01:24+5:302021-12-18T19:01:24+5:30

ओआईसी की बैठक में अफगानिस्तान में बिगड़ती मानवीय स्थिति से निपटने पर सहमति बनने की उम्मीद: कुरैशी
इस्लामाबाद, 18 दिसंबर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात पर अंतत: विश्व ध्यान दे रहा है और उन्हें ओआईसी के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में पड़ोसी देश में मानवीय संकट से निपटने के लिए आम सहमति बनने की उम्मीद है।
अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा के लिए इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) के विदेश मंत्रियों की परिषद (सीएफएम) का 17वां असाधारण सत्र रविवार को होने वाला है।
कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय संकट और आर्थिक पतन के कारण अफगानिस्तान के मुद्दे पर अंततः विश्व का ध्यान जा रहा है जिसका उल्लेख पाकिस्तान द्वारा बार-बार किया गया है।
कुरैशी ने कहा, "मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान अन्य मुस्लिम देशों के विदेश मंत्रियों के साथ मिलकर उस आम सहमति को बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।