जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 174 मरीज गंवा चुके हैं जान

By भाषा | Updated: April 19, 2020 13:25 IST2020-04-19T13:25:50+5:302020-04-19T13:25:50+5:30

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस संक्रमण के घरेलू मामलों की संख्या बढ़कर 10,361 पर पहुंच गई है।

Number of domestic cases of covid-19 in Japan crosses 10 thousand so far 174 patients have lost their lives | जापान में कोविड-19 के घरेलू मामलों की संख्या 10 हजार के पार, अब तक 174 मरीज गंवा चुके हैं जान

कोरोना वायरस से जापान में अब तक 174 लोगों की मौत।

तोक्यो। जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस संक्रमण के घरेलू मामलों की संख्या बढ़कर 10,361 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमितों की कुल संख्या में इस साल की शुरुआत में तोक्यो के समीप पृथक किए गए क्रूज जहाज में सवार 712 अन्य लोग भी शामिल हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 11,073 हो गई।

इनमें से 174 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका तथा यूरोप के मुकाबले यह संख्या बहुत कम है लेकिन जापान में सीमित संख्या में जांच की गई है और संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या इससे कहीं अधिक मानी जा रही है। जापान ने तोक्यो तथा अन्य जगहों पर अतिरिक्त जांच केंद्र बनाना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने देश में विषाणु को फैलने से रोकने की कोशिश में बृहस्पतिवार को आपात स्थिति का विस्तार पूरे देश में कर दिया। पहले यह आपात स्थिति तोक्यो तथा छह अन्य शहरी इलाकों तक सीमित थी। यह फैसला तब लिया गया है जब पहले ही यह चिंताएं पैदा हो गई है कि देश में अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ आ गई है।

Web Title: Number of domestic cases of covid-19 in Japan crosses 10 thousand so far 174 patients have lost their lives

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे