पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार पार, 1200 से ज्यादा लोगों की मौत

By भाषा | Published: May 27, 2020 02:05 PM2020-05-27T14:05:31+5:302020-05-27T14:05:31+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस के करीब 57 लाख मामले सामने आए हैं जबकि इस खतरनाक वायरस से 3.52 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Number of corona infected crosses 59 thousand in Pakistan more than 1200 people die | पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हजार पार, 1200 से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस के टीके/दवा की खोज जारी है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsविश्व में सर्वाधिक केसों के मामले में पाकिस्तान 18वें नंबर पर है, जबकि भारत टॉप 10 देशों में शामिल है.भारत में कोरोना वायरस के अब तक डेढ़ लाख केस मिले हैं जबकि 4300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,446 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 59,151 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि इस खतरनाक वायरस से 28 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 1,225 तक पहुंच गई है।

सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 23,507 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 21,118, खैबर पख्तूनख्वा में 8,259, बलूचिस्तान में 3,536, इस्लामाबाद में 1,879, गिलगित-बाल्टिस्तान में 638 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 214 मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 499,399 जांच हुई है, जिनमें से पिछले 24 घंटे में सिर्फ 8,491 जांच की गई है। अब तक 19,412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

हालांकि अधिकारी लगातार कह रहे हैं कि पाकिस्तान नियमित रूप से 30,000 जांच कर सकता है लेकिन अब तक ऐसा हो नहीं पाया है। इसी बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद अफजल ने कहा कि पाकिस्तान में वेंटिलेटर और पीपीई किट की कमी नहीं है। सोमवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति ‘नियंत्रण’ में है।

वहीं पाकिस्तान में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बाद जापान ने महामारी के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को सहयोग की पेशकश की है। जापान के विदेश मंत्री तोशीमित्सु मोतेगी ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एक पत्र लिख कर मदद की पेशकश की। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने सोमवार को प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन किया और दोनों नेताओं ने कोविड​​-19 महामारी से निपटने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। अबूधाबी के वली अहद शेख मोहम्मद बिन जायद अल-नाहयान ने भी प्रधानमंत्री से बात की और दोनों ने कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।

Web Title: Number of corona infected crosses 59 thousand in Pakistan more than 1200 people die

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे