ईरान के साथ परमाणु वार्ता बृहस्पतिवार को फिर से शुरू होगी

By भाषा | Updated: December 8, 2021 19:38 IST2021-12-08T19:38:05+5:302021-12-08T19:38:05+5:30

Nuclear talks with Iran to resume on Thursday | ईरान के साथ परमाणु वार्ता बृहस्पतिवार को फिर से शुरू होगी

ईरान के साथ परमाणु वार्ता बृहस्पतिवार को फिर से शुरू होगी

बर्लिन, आठ दिसंबर (एपी) ईरान और दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच परमाणु वार्ता की अध्यक्षता कर रहे यूरोपीय राजनयिक एनरिक मोरा ने कहा है कि वियना में बृहस्पतिवार से वार्ता फिर से शुरू हो जाएगी।

मोरा ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा कि 2015 में हुए वियना समझौते में शामिल पक्ष हाल में अपनी-अपनी सरकारों के साथ हुई चर्चा के बाद ऑस्ट्रिया की राजधानी में बैठक करेंगे।

पिछले सप्ताह ईरान के प्रतिनिधिमंडल ने कई मांगे रखी थीं, जो समझौते में शामिल अन्य पक्षों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी और रूस को संभवत: स्वीकार्य नहीं थीं। इसके बाद यूरोपीय राजनयिक ने ईरान से ''यथार्थवादी प्रस्ताव'' पेश करने का आग्रह किया था।

गौरतलब है कि ईरान और दुनिया के शक्तिशाली देशों के बीच 2015 में एक परमाणु समझौता हुआ था, लेकिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासनकाल के दौरान 2018 में अमेरिका इस समझौते से बाहर निकल गया था। मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया था कि अमेरिका परमाणु समझौते में फिर से शामिल होना चाहता है। इसी के मद्देनजर वियना में ईरान के परमाणु करार पर वार्ता हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nuclear talks with Iran to resume on Thursday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे