छह सप्ताह जमानत पर रहने के बाद लखपत जेल लौटेंगे नवाज शरीफ, इफ्तार के बाद करेंगे समर्पण 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 02:47 PM2019-05-07T14:47:22+5:302019-05-07T14:47:22+5:30

तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके इफ्तार के बाद शाम में खुद जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण करेंगे और पीएमएल (एन) कार्यकर्ताओं की एक रैली में जेल पहुंचेंगे जिसकी अगुवाई उनकी बेटी मरयम नवाज करेंगी। अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शीर्ष अदालत ने चिकित्सा आधार पर 26 मार्च को शरीफ (69) को छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत मंजूर किया था

No relief for Nawaz Sharif as Pakistan court rejects bail plea in corruption case. | छह सप्ताह जमानत पर रहने के बाद लखपत जेल लौटेंगे नवाज शरीफ, इफ्तार के बाद करेंगे समर्पण 

कार्यकर्ताओं को शरीफ के साथ जेल की ओर मार्च निकालने के लिए उनके जाती उमरा आवास पर एकत्र होने के लिए कहा गया है।

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर उन्हें दी गई जमानत अवधि को बढाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दीनवाज शरीफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक जुलूस में मंगलवार को लाहौर के कोट लखपत जेल वापस लौटेंगे

पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भ्रष्टाचार के एक मामले में छह सप्ताह तक जमानत पर रहने के बाद मंगलवार को यहां कोट लखपत जेल लौटेंगे। गौरतलब है कि उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में सात साल के कारावास की सजा सुनाई गई है।

उम्मीद की जा रही है कि तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके इफ्तार के बाद शाम में खुद जेल प्रशासन के समक्ष समर्पण करेंगे और पीएमएल (एन) कार्यकर्ताओं की एक रैली में जेल पहुंचेंगे जिसकी अगुवाई उनकी बेटी मरयम नवाज करेंगी। अल-अजीजिया मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शीर्ष अदालत ने चिकित्सा आधार पर 26 मार्च को शरीफ (69) को छह सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत मंजूर किया था और 27 अप्रैल को उन्होंने स्थायी जमानत के लिए याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने चिंता और अवसाद से पीड़ित होने का हवाला दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने चिकित्सा आधार पर उन्हें दी गई जमानत अवधि को बढाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी, जिससे मंगलवार को उनकी जमानत की अवधि समाप्त हो गई। पीएमएल-एन के प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सोमवार को बताया, ‘‘नवाज शरीफपाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक जुलूस में मंगलवार को लाहौर के कोट लखपत जेल वापस लौटेंगे। कार्यकर्ताओं को शरीफ के साथ जेल की ओर मार्च निकालने के लिए उनके जाती उमरा आवास पर एकत्र होने के लिए कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि पीएमएल-एन के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री इमरान खान के लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरना चाहते हैं और वे नेतृत्व से एक आह्वान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 

Web Title: No relief for Nawaz Sharif as Pakistan court rejects bail plea in corruption case.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे