अमेरिका: ट्रेनिंग स्कूल के दो विमानों की आपस में टक्कर, 19 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की समेत तीन की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 18, 2018 08:02 PM2018-07-18T20:02:56+5:302018-07-18T20:15:19+5:30

निशा ने दिल्ली के एमिटी पब्लिक स्कूल और डीएवी मॉडल स्कूल की छात्रा रही थी।

Nisha had enrolled in Miami's Dean International Flight School in September last year. | अमेरिका: ट्रेनिंग स्कूल के दो विमानों की आपस में टक्कर, 19 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की समेत तीन की मौत

Nisha Sejwal| Dean International flight school| Miami Plane Crash

अमेरिका के फ्लोरिडा में हुई हवाई दुर्घटना में 19 वर्षीय भारतीय मूल की लड़की समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। रिपोर्ट के अनुसार एक फ्लाइट स्कूल के दो ट्रेनी एयरक्राफ्ट हवा में आपस में टकरा गये। यह हादसा 17 जुलाई को हुआ। मृतक लड़की की पहचान निशा सेजवाल के रूप में हुयी है। मियामी हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार दोनों विमानों को प्रशिक्षु पायलट ही उड़ा रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार घटना में चौथे शख्स के मारे जाने की भी आशंका है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

हवा में टकराने वाले विमान पीए-34 और सेसना 172 थे। रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक दशक में इस फ्लाइट स्कूल के करीब 12 से ज्यादा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। निशा सेजवाल ने पिछले साल डीन इंटरनेशनल फ्लाइट स्कूल में प्रवेश लिया था। निशा ने दिल्ली के एमिटी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी। निशा डीएवी मॉडल स्कूल की भी छात्रा रही थी।  निशा के अलावा मारे गये छात्र जॉर्ज सांचेज की उम्र 22 वर्ष और प्रशिक्षक रॉल्फ नाइट की उम्र 72 साल बतायी जा रही है।

अमेरिकी पुलिस के अनुसार मारे गये लोगों में दो ट्रेनी और एक ट्रेनी के होने की आशंका है। इस पूरी घटना का एक चश्मदर्शी ने वीडियो बनाया है। वीडियो बनाने वाला शख्स मछली मारने गया था तभी उसने आसमान से विमान को लड़खड़ाते हुए गिरते देखा। चश्मदीद ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उसने बहुत तेज आवाज सुनी जैसे कोई बहुत बड़ा ट्रक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सड़क पर चल रहा हो। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

English summary :
Indian Girl Nisha Sejwa: An Indian teenager has been killed along with two other persons after two small planes collided mid-air in the US state of Florida


Web Title: Nisha had enrolled in Miami's Dean International Flight School in September last year.

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे