नाइजीरिया इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या 36 हुई

By भाषा | Updated: November 4, 2021 18:53 IST2021-11-04T18:53:02+5:302021-11-04T18:53:02+5:30

Nigeria building accident: death toll rises to 36 | नाइजीरिया इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या 36 हुई

नाइजीरिया इमारत हादसा: मरने वालों की संख्या 36 हुई

लागोस, चार नवंबर (एपी) नाइजीरिया के लागोस शहर में एक बहुमंजिला इमारत के ध्वस्त हो जाने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है।

राष्ट्रीय आपात सेवा प्रबंधन एजेंसी के अधिकारी इब्राहीम फारिनोलोये ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि बुधवार शाम को मौके से 15 और शव बरामद किए गए।

बृहस्पतिवार को राहत एवं बचाव कार्य का चौथा दिन है। ऐसे में मलबे में दबे लोगों की जीवित बचे होने की संभावना क्षीण होती जा रही है।

गत सोमवार को को यह 21 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई थी और उस वक्त मौके पर कई मजदूर मौजूद थे। अब तक मलबे से किसी को भी जीवित नहीं निकाला जा सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nigeria building accident: death toll rises to 36

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे