न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलाः 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने अचानक कबूल लिए अपने 40 गुनाह, सभी हैरत में

By भाषा | Published: March 26, 2020 11:35 AM2020-03-26T11:35:46+5:302020-03-26T11:35:46+5:30

एक साल पहले हुए इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और इसके बाद खतरनाक अर्द्धस्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कानूनों को लाना पड़ा।

New Zealand Christchurch Mosque Attack convict who killed 51 people confessed 40 crimes suddenly all in shock | न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलाः 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने अचानक कबूल लिए अपने 40 गुनाह, सभी हैरत में

न्यूजीलैंड क्राइस्टचर्च मस्जिद हमलाः 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने अचानक कबूल लिए अपने 40 गुनाह, सभी हैरत में

Highlightsन्यूजीलैंड की क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने सभी आरोपों को स्वीकार कियाहमलावर की इस अचानक स्वीकारोक्ति ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों को हैरत में डाल दिया और न्यूजीलैंड के लोगों को राहत पहुंचाई

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के आधुनिक इतिहास में सबसे वीभत्स हमले को अंजाम देते हुए क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में 51 लोगों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स ने बृहस्पतिवार को अचानक सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया। एक साल पहले हुए इस हमले ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था और इसके बाद खतरनाक अर्द्धस्वचालित हथियारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए कानूनों को लाना पड़ा।

हमलावर की इस अचानक स्वीकारोक्ति ने पीड़ितों और उनके रिश्तेदारों को हैरत में डाल दिया और न्यूजीलैंड के लोगों को राहत पहुंचाई। कई लोगों को डर था कि ऑस्ट्रेलिया का श्वेत वर्चस्ववादी ब्रेंटन हैरिसन टैरेंट (29) अपने मुकदमे का इस्तेमाल अपने विचारों का प्रचार करने के मंच के तौर पर करेगा। उसने क्राइस्टचर्च उच्च न्यायालय में हत्या के 51 आरोप, हत्या की कोशिश के 40 आरोप और आतंकवाद के एक आरोप को स्वीकार कर लिया।

Web Title: New Zealand Christchurch Mosque Attack convict who killed 51 people confessed 40 crimes suddenly all in shock

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे