पिछले साल महामारी के बाद सीमाएं बंद होने के बाद पहली आस्ट्रेलियाई उड़ान पहुंची न्यूजीलैंड

By भाषा | Published: April 19, 2021 08:01 PM2021-04-19T20:01:50+5:302021-04-19T20:01:50+5:30

New Zealand arrives first Australian flight after borders were closed after the epidemic last year | पिछले साल महामारी के बाद सीमाएं बंद होने के बाद पहली आस्ट्रेलियाई उड़ान पहुंची न्यूजीलैंड

पिछले साल महामारी के बाद सीमाएं बंद होने के बाद पहली आस्ट्रेलियाई उड़ान पहुंची न्यूजीलैंड

(नताशा चाकू)

मेलबर्न, 19 अप्रैल आस्ट्रेलिया से सैंकड़ों यात्री ट्रवेल बबल (यात्रा व्यवस्था) के तहत सोमवार को ऑकलैंड पहुंचे।

इस व्यवस्था के तहत न्यूजीलैंड ने करीब एक साल बाद पहली बार आस्ट्रेलियाई उड़ानों को अपने यहां आने दिया है क्योंकि कोविड-19 महामारी के चलते पिछले साल मार्च में सीमाएं बंद कर दी गयी थीं।

पहली उड़ान सुबह सात बजे सिडनी से ऑकलैंड के लिए रवाना हुई। ट्रैवल बबल के तहत आस्ट्रेलिया के यात्रियों को बिना पृथक-वास में भेजे न्यूजीलैंड की यात्रा करने की अनुमति होगी।

पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस के तेजी से पैर पसारना शुरू करने के बाद दोनों पक्षों ने सीमाएं बंद कर दी थीं। न्यूजीलैंड के लोगों को पिछले साल अक्टूबर से ही ‘‘ग्रीन जोन’’ उड़ानों से आस्ट्रेलिया की यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी और उन्हें पृथक-वास से छूट दी गयी थी।

सोमवार को, न्यूजीलैंड की यात्रा कर रहे आस्ट्रेलियाइयों को भी ऐसी ही छूट प्राप्त होगी।

कंटास, जेटस्टार और एयर न्यूजीलैंड ने 30 से अधिक उड़ानें भेजने के लिए सिडनी, मेलबर्न और ब्रिस्बेन से दोनों देशों के लिए नये मार्गों की घोषणा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New Zealand arrives first Australian flight after borders were closed after the epidemic last year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे