न्यूयॉर्क में दर्दनाक हादसा, अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: January 10, 2022 07:51 AM2022-01-10T07:51:53+5:302022-01-10T07:53:48+5:30

अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में रविवार को 19 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में 19 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में 9 बच्चे भी शामिल हैं।

New York City fire 9 children among 19 killed in apartment fire | न्यूयॉर्क में दर्दनाक हादसा, अपार्टमेंट में लगी भीषण आग से 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत

न्यूयॉर्क सिटी के अपार्टमेंट में लगी आग (फोटो- ट्विटर)

न्यूयॉर्क: अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में रविवार को एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग में 9 बच्चों सहित कुल 19 लोगों की मौत हुई है। मेयर एरिक एडम्स के वरिष्ठ सलाहकार स्टेफन रिंजल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की जबकि एक अन्य अधिकारी ने जिसे सार्वजनिक तौर पर इस बारे में बोलने की अनुमति नही थी, उसने मृतक बच्चों की संख्या की पुष्टि की है।

रिंजल ने बताया कि घटना में 5 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए थे और 13 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। एफडीएनवाई आयुक्त डेनियल नीग्रो ने इससे पहले दिन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अधिकांश पीड़ित गंभीर धुएं के होने वाले प्रभाव से पीड़ित थे।

FDNY के अनुसार ईस्ट 181 स्ट्रीट पर स्थित 19 मंजिला इमारत ब्रोंक्स के ट्विन पार्क अपार्टमेंट में आग लगने के बाद करीब 200 कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगाए गए थे। निग्रो ने कहा, 'अग्निशामकों ने करीब हर मंजिल पर पीड़ितों को पाया और उन्हें कार्डियक (दिल का दौरा) और रेस्पिरेटरी अरेस्ट (सांस में तकलीफ) से बाहर निकाले की कोशिश की।'

1990 की भयावह घटना से तुलना

नीग्रो ने कहा, 'यह हमारे शहर में अभूतपूर्व घटना है।' नीग्रो ने आग की गंभीरता की तुलना हैप्पी लैंड सोशल क्लब की आग की घटना से की। यह घटना 1990 की है जिसमें 87 लोग मारे गए थे। उस समय एक व्यक्ति ने अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ बहस और क्लब से बाहर निकाले जाने के बाद इमारत में आग लगा दी थी।

नीग्रो के मुताबिक रविवार की आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर बने डुप्लेक्स अपार्टमेंट में लगी। उन्होंने कहा कि अग्निशामकों ने अपार्टमेंट का दरवाजा खुला पाया, जिससे जाहिर तौर पर आग तेज हो गई और धुआं तेजी से ऊपर की ओर फैल गया।

आग की घटना को मूल रूप से संदिग्ध नहीं माना जा रहा है, लेकिन कारणों की जांच अभी की जा रही है। न्यूयॉर्क में रविवार की आग की घटना फिलाडेल्फिया में एक घर में आग लगने की घटना के कुछ ही दिनों बाद हुई है, जिसमें आठ बच्चों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: New York City fire 9 children among 19 killed in apartment fire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे