नेटफ्लिक्स ने सऊदी अरब पर कटाक्ष करने वाले वीडियो हटाया, खशोगी की मौत पर था आधारित

By भाषा | Published: January 2, 2019 05:58 PM2019-01-02T17:58:22+5:302019-01-02T18:01:48+5:30

नेटफ्लिक्स की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम विश्वस्तर पर कलाकार की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और सऊदी अरब से वैध कानूनी अनुरोध मिलने के बाद इस एपिसोड को हटाया गया है।’’

Netflix removes episode based on Khashoggi death and was aginst Saudi Arab | नेटफ्लिक्स ने सऊदी अरब पर कटाक्ष करने वाले वीडियो हटाया, खशोगी की मौत पर था आधारित

नेटफ्लिक्स ने सऊदी अरब पर कटाक्ष करने वाले वीडियो हटाया, खशोगी की मौत पर था आधारित

नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को जानकारी दी कि उसने एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी शो के उस एपिसोड को हटा दिया है जिसमें सऊदी अरब की आलोचना की गई थी। सऊदी के कई अधिकारियों ने इसकी शिकायत की थी।

इस कदम के बाद ऑनलाइन स्वतंत्रता को लेकर एक नया सवाल खड़ा हो गया है।

‘पैट्रिऑट एक्ट विद हसन मिन्हाज’ के एक एपिसोड में इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की कड़ी आलोचना की गई थी।

इसमें विशेष तौर पर वली अहद मोहम्मद बिन सलमान की निंदा की थी। साथ ही यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य अभियान को भी निशाना बनाया गया था।

नेटफ्लिक्स की प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘हम विश्वस्तर पर कलाकार की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं और सऊदी अरब से वैध कानूनी अनुरोध मिलने के बाद इस एपिसोड को हटाया गया है।’’

Web Title: Netflix removes episode based on Khashoggi death and was aginst Saudi Arab

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे