नेपाली कांग्रेस सोमवार को नए पार्टी अध्यक्ष का करेगी चयन

By भाषा | Updated: December 12, 2021 21:23 IST2021-12-12T21:23:21+5:302021-12-12T21:23:21+5:30

Nepali Congress will choose the new party president on Monday | नेपाली कांग्रेस सोमवार को नए पार्टी अध्यक्ष का करेगी चयन

नेपाली कांग्रेस सोमवार को नए पार्टी अध्यक्ष का करेगी चयन

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 12 दिसंबर नेपाली कांग्रेस आगामी चार साल के लिए नए पार्टी अध्यक्ष का सोमवार को चयन करेगी। इस दौरान निवर्तमान अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समक्ष चार अन्य उम्मीदवारों की चुनौती होगी।

नेपाली कांग्रेस के 14वें आम सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को राजधानी के भृकुटी मंडप में हुआ, जो सत्तारूढ़ दल द्वारा 134 सदस्यीय केंद्रीय कार्य समिति और पार्टी अध्यक्ष सहित 13 पदाधिकारियों का चुनाव करने के लिए बुलाई गई एक बहुप्रतीक्षित चार दिवसीय बैठक है।

पार्टी के केंद्रीय कार्यालय ने विभिन्न पदाधिकारियों और केंद्रीय समिति के सदस्यों के लिए नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की रविवार को अंतिम सूची जारी की। इस सूची के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा दो उपाध्यक्षों के लिए सात, दो महासचिवों के लिए छह और आठ सहायक महासचिवों के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है।

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा (75) की पार्टी के अध्यक्ष पद की दावेदारी को चार अन्य उम्मीदवार चुनौती दे रहे हैं, जिसमें पूर्व पार्टी महासचिव प्रकाश मान सिंह, केंद्रीय समिति के सदस्य शेखर कोइराला, बिमलेंद्र निधि और कल्याण गुरुंग शामिल हैं।

इनके अलावा युबा राज नेउपाने ने भी इस पद के लिए नामांकन भरा था, लेकिन उन्होंने कोइराला के समर्थन में अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली।

मतदान सोमवार सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। नेपाली कांग्रेस के कुल 4,743 प्रतिनिधि मत डालेंगे।

अध्यक्ष चुने जाने के लिए एक उम्मीदवार को 50 प्रतिशत से ज्यादा मत हासिल करने होंगे। मत बंटने पर दूसरे दौर का मतदान कराया जाएगा। यदि पहले और दूसरे दौर के मतदान में किसी को भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट नहीं मिलते हैं, तो सबसे अधिक मत प्राप्त करने वाले दो उम्मीदवार आपस में एक दौर में चुनाव लड़ेंगे।

पर्यवेक्षकों का कहना है कि इन चुनावों में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के फिर से पार्टी अध्यक्ष चुना जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepali Congress will choose the new party president on Monday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे