काठमांडू, 27 सितंबर नेपाल ने जमीन पर सर्वाधिक ऊंचाई पर फैशन शो करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। ऐसा दावा कार्यक्रम के आयोजकों ने किया और कहा कि माउंट एवरेस्ट आधार शिविर के पास 5,500 मीटर की ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित किया गया।
एक निजी परिधान ब्रांड ने शो का आयोजन किया था जिसमें प्रिंस ऑफ टस्कनी (इटली), कोसिमो डि मेडिकी ने भी रैंप पर वॉक किया।
भारत के फैशन डिजाइनर पंकज के. गुप्ता और नेपाली डिजाइनर रामिला नेमकुल भी सुर्खियों में रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।