नेपाल: बच्चों को जंगल में मिला दो दशक पुराना विस्फोटक, खेलने के दौरान धमाके से चार की मौत

By भाषा | Published: May 2, 2020 05:40 AM2020-05-02T05:40:29+5:302020-05-02T05:40:29+5:30

सरकारी प्रशासक नवराज शर्मा ने कहा कि बच्चे जंगल से इस विस्फोटक को उठाकर लाए थे और उससे खेल रहे थे कि उसमें धमाका हो गया।

Nepal: Children found two decades old explosive in jungle, four killed in explosion while playing | नेपाल: बच्चों को जंगल में मिला दो दशक पुराना विस्फोटक, खेलने के दौरान धमाके से चार की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsनेपाल के रोपला जिले में, दो दशक पुराने वामपंथी विद्रोह के दौर के विस्फोटक में धमाके से चार बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सरकारी प्रशासक नवराज शर्मा ने कहा कि बच्चे जंगल से इस विस्फोटक को उठाकर लाए थे और उससे खेल रहे थे कि उसमें धमाका हो गया।

नेपाल के रोपला जिले में, दो दशक पुराने वामपंथी विद्रोह के दौर के विस्फोटक में धमाके से चार बच्चों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सरकारी प्रशासक नवराज शर्मा ने कहा कि बच्चे जंगल से इस विस्फोटक को उठाकर लाए थे और उससे खेल रहे थे कि उसमें धमाका हो गया।

जांचकर्ता शुक्रवार को रोपला जिले में घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन सुरक्षा कारणों से शव हासिल नहीं कर सके। बच्चों की मौत के चलते गुस्साए ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं।

नेपाल में 1996 में वामपंथी विद्रोह शुरू हुआ था और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में हुई शांति प्रक्रिया के बाद एक दशक बाद समाप्त हुआ था।

माना जाता है कि इस दौरान लगभग 17 हजार लोग मारे गए थे। काठमांडू के पश्चिम में लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित रोपला जिला विद्रोह के दौरान विद्रोहियों का गढ़ हुआ करता था।

Web Title: Nepal: Children found two decades old explosive in jungle, four killed in explosion while playing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे