Nepal aircraft crash: विमान हादसे के बाद फिर से शुरू हुआ खोज और बचाव अभियान, देखें तस्वीरें

By मनाली रस्तोगी | Published: January 16, 2023 09:14 AM2023-01-16T09:14:21+5:302023-01-16T09:16:31+5:30

पोखरा में खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। इससे एक दिन पहले यति एयरलाइंस का एक विमान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। नए टोल के अनुसार अब तक 68 लोग मारे गए।

Nepal aircraft crash search and rescue operations resume in Pokhara | Nepal aircraft crash: विमान हादसे के बाद फिर से शुरू हुआ खोज और बचाव अभियान, देखें तस्वीरें

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद एक बार सोमवार को खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है।खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया है।विमान दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है।

पोखरा: नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे के बाद एक बार सोमवार को खोज और बचाव अभियान फिर से शुरू हो गया है। खड़ी चट्टानों से घिरी गहरी नदी की खाई में फंसे शेष शवों की तलाश के लिए फिर से अभियान शुरू किया गया है। मध्य नेपाल के रिसॉर्ट शहर पोखरा में सेती नदी के तट पर यति एयरलाइंस के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान दुर्घटना में कम से कम 68 लोगों की मौत हो गई है।

इस विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें पांच भारतीय नागरिक भी शामिल थे। विमान में चालक दल के चार सदस्य थे। मलबे वाली जगह से कम से कम 32 शव बरामद किए गए हैं। 'माय रिपब्लिका' वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान सभी शवों को इकट्ठा करने के बाद ही शुरू होगी। सोमवार को सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 

एयरलाइंस के मुताबिक, सोमवार को केवल आपातकालीन और बचाव उड़ानें ही संचालित होंगी। यति एयरलाइंस ने ट्वीट किया, 'हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि यति एयरलाइंस 9एन-एएनसी एटीआर-72 500 की दुर्घटना में जान गंवाने वाले यात्रियों के शोक में यति एयरलाइंस की 16 जनवरी 2023 की सभी नियमित उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, आपातकालीन और बचाव उड़ानें फिर से शुरू होंगी।'

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Nepal aircraft crash search and rescue operations resume in Pokhara

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे