कोविड-19 रोधी टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत : ब्लिंकन

By भाषा | Published: June 8, 2021 01:50 PM2021-06-08T13:50:22+5:302021-06-08T13:50:22+5:30

Need to increase production capacity of anti-Covid-19 vaccine: Blinken | कोविड-19 रोधी टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत : ब्लिंकन

कोविड-19 रोधी टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत : ब्लिंकन

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, आठ जून अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने कहा कि दुनिया भर में क्षेत्रीय आधार पर कोविड-19 रोधी टीके की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।

गौरतलब है कि भारत सहित कई देशों को अमेरिका लाखों टीके भेज रहा है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की है कि अमेरिका अपने कोविड-19 रोधी टीकों के भंडार में उपयोग में नहीं लाई गई ढाई करोड़ खुराक में से करीब 1.9 करोड़ यानी 75 प्रतिशत खुराक संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स कार्यक्रम के माध्यम से दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया तथा अफ्रीका के देशों को आवंटित करेगा।

ब्लिंकन विदेश विभाग के 2022 के बजटीय प्रस्तावों पर ‘हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी’ के समक्ष कहा कि दुनिया के तीन-चौथाई लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण होना जरूरी है।

ब्लिंकन ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ आठ करोड़ टीकों को आवंटित करने से पहले, और ना सिर्फ अमेरिका में, बल्कि विश्व में उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान देने से पहले, अगर हम मौजूदा स्थिति तौर तरीके अपनाए रहे, तो हम दुनियाभर के लोगों को या कम से कम दुनिया के 75 प्रतिशत लोगों को 2024 तक टीके नहीं लगा पाएंगे।’’

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘ हमें यह सुनिश्चित करना है कि जो भी हम देश से बाहर भेजें वे सुरक्षित एवं प्रभावी हों।’’

ब्लिंकन ने कहा कि टीकों का आवंटन शुरू हो गया है और इसके 75 प्रतिशत का आवंटन ‘कोवैक्स’ के साथ समन्वय स्थापित करके किया जाएगा।

‘कोवैक्स’ टीके के न्यायसंगत वितरण के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन समर्थित एक पहल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to increase production capacity of anti-Covid-19 vaccine: Blinken

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे