ब्रिटेन में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने के करीब, बुजुर्गों से टीका लगवाने का आग्रह किया जा रहा

By भाषा | Updated: February 13, 2021 19:14 IST2021-02-13T19:14:32+5:302021-02-13T19:14:32+5:30

Nearing completion of vaccination target in Britain, elders are being urged to get vaccinated | ब्रिटेन में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने के करीब, बुजुर्गों से टीका लगवाने का आग्रह किया जा रहा

ब्रिटेन में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने के करीब, बुजुर्गों से टीका लगवाने का आग्रह किया जा रहा

(अदिति खन्ना)

लंदन, 13 फरवरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने सत्तर वर्ष से अधिक आयुवर्ग के जोखिम वाले समूह के लोगों से अनुरोध किया है कि वे इस सप्ताहांत पर कोविड-19 टीकाकरण करवा लें।

ब्रिटेन की सरकार सोमवार तक शीर्ष प्राथमिकता वाले समूहों के टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के नजदीक पहुंच जाएगी।

कोरोना वायरस से बचाव के लिए इंग्लैंड में अब तक 1.2 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है और अब सरकार 65 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सर्वाधिक जोखिम की श्रेणी में आने वाले लोगों के टीकाकरण के लिए मापदंड का दायरा बढ़ा सकती है।

सरकार यह लक्ष्य हासिल करने के करीब पहुंची क्योंकि मंत्रियों ने समुदायों के बीच जाकर टीकाकरण के संबंध में जागरूकता फैलाई । ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल बेडफोर्ड के गुरु नानक गुरुद्वारे में गईं थीं जहां उन्होंने ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों के बीच टीकाकरण का संदेश दिया।

पटेल ने कहा, ‘‘टीका सुरक्षित है और यह आपको तथा आपके प्रियजनों का बचाव करेगा।’’

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हेनकॉक ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ को बताया कि उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ दुनिया इस भयावह वायरस को मौसमी फ्लू वायरस की तरह लेने लगेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे आशा है कि कोविड-19 साल के अंत तक साध्य रोग हो जाएगा।’’

एनएचएस के चिकित्सा निदेशक प्रोफेसर स्टीफन पोविस ने कहा, ‘‘यदि आपकी आयु 70 वर्ष या अधिक है और आपने अभी तक टीका नहीं लगवाया है तो कृपया आगे आएं और टीका लगवाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nearing completion of vaccination target in Britain, elders are being urged to get vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे