पाकिस्तान छोड़ लंदन रवाना हुईं मरियम नवाज, पिता नवाज शरीफ के कहने पर छोड़ा घर, जानें वजह

By मनाली रस्तोगी | Published: October 13, 2022 03:24 PM2022-10-13T15:24:15+5:302022-10-13T15:26:51+5:30

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पीटीआई के संभावित लॉन्ग मार्च की सफलता के मामले में मरियम नवाज को देश में रहने के दौरान कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता था।

Nawaz Sharif told Maryam to leave Pakistan right away says report | पाकिस्तान छोड़ लंदन रवाना हुईं मरियम नवाज, पिता नवाज शरीफ के कहने पर छोड़ा घर, जानें वजह

पाकिस्तान छोड़ लंदन रवाना हुईं मरियम नवाज, पिता नवाज शरीफ के कहने पर छोड़ा घर, जानें वजह

Highlightsमरियम नवाज ने अपने पिता और पीएमएल (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ के आदेश पर पाकिस्तान छोड़ा।मरियम नवाज 5 अक्टूबर को लंदन के लिए रवाना हो गईं।मरियम ने अपने बाकी भाई-बहनों की तरह लंदन में शरण ली।

लाहौर: पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज लाहौर उच्च न्यायालय के एक आदेश के माध्यम से अपना पासपोर्ट वापस पाने के 24 घंटे से भी कम समय बाद 5 अक्टूबर को लंदन के लिए रवाना हो गईं। गुरुवार को एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मरियम नवाज ने अपने पिता और पीएमएल (एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ के आदेश पर पाकिस्तान छोड़ा।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की लंबी मार्च की तैयारी और इसकी संभावित सफलता के बारे में सरकारी एजेंसियों की रिपोर्ट में व्यक्त चिंताओं से तुरंत पाकिस्तान छोड़ने का निर्णय लिया गया था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मरियम ने अपने बाकी भाई-बहनों की तरह लंदन में शरण ली। रिपोर्ट में कहा गया कि यह निर्णय संभावित राजनीतिक नतीजों के बारे में चिंताओं से प्रेरित था ।

रिपोर्ट में कहा गया कि किसी भी राजनीतिक उथल-पुतल से बचने के लिए सरकारी एजेंसियों ने तीन बार के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि खान अपने लंबे मार्च में सफल होंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा, "पीटीआई के संभावित लॉन्ग मार्च के सफल होने की स्थिति में मरियम नवाज को देश में रहने के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था।"

रिपोर्ट में आगे कहा गया कि मार्च के थमने के बाद ही मरियम नवाज की पाकिस्तान वापसी संभव होगी। सूत्रों ने बताया कि मरियम के तीन भाई-बहन पहले से ही लंदन में हैं और मरियम के आने से नवाज शरीफ ने अपने पूरे परिवार को लंदन में सुरक्षित कर लिया है। इस बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने बेटे हमजा शहबाज के साथ पाकिस्तान में हैं। 

Web Title: Nawaz Sharif told Maryam to leave Pakistan right away says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे