नवलनी की बेटी ने पिता की ओर से मानवाधिकार पुरस्कार स्वीकार किया

By भाषा | Published: June 8, 2021 11:14 PM2021-06-08T23:14:47+5:302021-06-08T23:14:47+5:30

Navalni's daughter accepts human rights award from father | नवलनी की बेटी ने पिता की ओर से मानवाधिकार पुरस्कार स्वीकार किया

नवलनी की बेटी ने पिता की ओर से मानवाधिकार पुरस्कार स्वीकार किया

जिनेवा, आठ जून (एपी) रूस में जेल में बंद विपक्ष के नेता एलेक्सेई नवलनी की बेटी ने अपने पिता की तरफ से मंगलवार को मानवाधिकार पुरस्कार स्वीकार किया।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पुरजोर तरीके से विरोध करते रहे नवलनी को यह पुरस्कार उनके साहस के लिए दिया गया है।

कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की 20 वर्षीय छात्रा डारिया नवलनाया ने कहा कि उनके पिता ‘जिनेवा समिट फॉर ह्यूमन राइट्स’ द्वारा साहस के लिए दिए गए पुरस्कार को रूस और बेलारूस में बंद सभी राजनीतिक कैदियों को समर्पित कर रहे हैं।

नवलनी को जर्मनी से रूस लौटने पर गत जनवरी में गिरफ्तार कर लिया गया था। वह नर्व एजेंट विष के घातक हमले के बाद उपचार के लिए पांच महीने जर्मनी में रहे थे।

उन्होंने विष हमले का आरोप रूसी प्रतिष्ठान क्रेमलिन पर लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Navalni's daughter accepts human rights award from father

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे