अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अफगान बलों का प्रशिक्षण जारी रखेगा नाटो

By भाषा | Updated: May 21, 2021 20:54 IST2021-05-21T20:54:10+5:302021-05-21T20:54:10+5:30

NATO will continue training Afghan forces even after withdrawal from Afghanistan | अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अफगान बलों का प्रशिक्षण जारी रखेगा नाटो

अफगानिस्तान से वापसी के बाद भी अफगान बलों का प्रशिक्षण जारी रखेगा नाटो

ब्रसेल्स, 21 मई (एपी) युद्धग्रस्त अफगानिस्तान से आगामी महीनों में वापसी के बाद भी उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) देश के बाहर अफगान विशेष बलों को प्रशिक्षण देना जारी रखेगा।

नाटो महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ वार्ता के बाद पेरिस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अपनी सैन्य मौजूदगी को समाप्त करते हुए हम नए अध्याय का आरंभ कर रहे हैं।’’

स्टोलटेनबर्ग नाटो के नेताओं के अगले महीने होने वाले शिखर सम्मेलन की तैयारी पर चर्चा के लिए मैक्रों से वार्ता की।

स्टोलटेनबर्ग ने कहा कि नाटो ‘‘अफगान सुरक्षा संस्थाओं को क्षमता निर्माण के लिए सहयोग एवं सलाह देना और वित्तीय सहयोग देना जारी रखेगा’’।

उन्होंने कहा कि नाटो की ‘‘अफगानिस्तान के बाहर सैन्य शिक्षा एवं प्रशिक्षण मुहैया कराने की भी योजना है, जिसमें विशेष अभियान बलों पर ध्यान केंद्रित किया’’ जाएगा।’’

उन्होंने यह नहीं बताया कि यह प्रशिक्षण कहां दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATO will continue training Afghan forces even after withdrawal from Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे