नाटो महासचिव और अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

By भाषा | Updated: November 16, 2020 22:28 IST2020-11-16T22:28:13+5:302020-11-16T22:28:13+5:30

NATO Secretary-General and US acting defense minister discuss Afghanistan's situation | नाटो महासचिव और अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

नाटो महासचिव और अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री ने अफगानिस्तान के हालात पर चर्चा की

ब्रसेल्स, 16 नवंबर (एपी) नाटो के महासचिव जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने आवश्यकता के अनुरूप सैन्य गठबंधन के अफगानिस्तान में बने रहने के संबंध में अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री से बातचीत की है।

गौरतलब है कि यह बातचीत ऐसे वक्त में हुई है जब अटकलें लगाई जा रही हैं कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप संभवत: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की जल्द वापसी का आदेश दे सकते हैं।

नाटो की प्रवक्ता ओआना लुंगेस्कू ने बताया कि स्टोलटेनबर्ग ने शुक्रवार को क्रिस्टोफर मिलर से बातचीत की। दोनों के बीच अफगानिस्तान के हालात समेत अमेरिका नीत 30 देशों के सैन्य गठबंधन नाटो के एजेंडा के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि संघर्ष से जूझ रहे अफगानिस्तान में सुरक्षा भूमिका में नाटो के रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नाटो का कोई भी सहयोगी आवश्यकता से ज्यादा वहां रुकना नहीं चाहता है। लेकिन साथ ही हम अपने बलिदान से मिली उपलब्धियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं और सुनिश्चित करना चाहते हैं कि अफगानिस्तान फिर कभी ऐसे आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार ना बने, जो अमेरिका या अन्य नाटो सहयोगी देशों पर हमला कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATO Secretary-General and US acting defense minister discuss Afghanistan's situation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे