नाटो प्रमुख ने किया आगाह : अफगानिस्तान से सैनिकों की जल्द वापसी पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है
By भाषा | Updated: November 17, 2020 19:30 IST2020-11-17T19:30:47+5:302020-11-17T19:30:47+5:30

नाटो प्रमुख ने किया आगाह : अफगानिस्तान से सैनिकों की जल्द वापसी पर बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है
ब्रसेल्स, 17 नवंबर (एपी) नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने मंगलवार को आगाह किया कि सैन्य संगठन अफगानिस्तान से जल्द बाहर निकलने की भारी कीमत चुका सकता है। उनके इस बयान से पहले अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाले सप्ताहों में अफगानिस्तान से बड़ी संख्या में अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला सकते हैं।
स्टोल्टेनबर्ग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम अब मुश्किल फैसले का सामना कर रहे हैं। हम करीब 20 साल से अफगानिस्तान में हैं और कोई भी नाटो सहयोगी जरूरत से ज्यादा यहां रुकना नहीं चाहता है। लेकिन साथ ही, यहां से जल्द जाने या बिना समन्वय के जाने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ युद्ध प्रभावित इस देश के फिर से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की स्थली बनने और यहां से आतंकवादियों द्वारा हमारे देशों को निशाना बनाने के लिए षड्यंत्र रचने का खतरा है। और आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) जो सीरिया और इराक से उखाड़ फेंके जाने के बाद यहां फिर से पांव जमा सकता है।’’
अमेरिका की योजना के तहत मध्य जनवरी के बाद यहां से 2,500 सैनिकों को वापस बुला सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।