पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा धूमकेतु अगर टकराया तो होगी भारी तबाही, नासा ने जारी की चेतावनी

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 12, 2020 10:11 AM2020-01-12T10:11:36+5:302020-01-12T10:11:36+5:30

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रफ्तार से टकराने वाला धूमकेतु 185 फीट ऊंची सुनामी ला सकता है. विशेषज्ञ बताते हैं कि मानव निर्मित कोई भी उपग्रह या यान अबतक इतनी तेज गति नहीं पकड़ सका है.

NASA Alert: If the comet hits the Earth fast, it will cause massive destruction | पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा धूमकेतु अगर टकराया तो होगी भारी तबाही, नासा ने जारी की चेतावनी

पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा धूमकेतु अगर टकराया तो होगी भारी तबाही, नासा ने जारी की चेतावनी

Highlightsनासा ने एस्टेरॉयड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए इस विशालकाय धूमकेतु 2020 एबी-2 का पता लगाया है.इसकी रफ्तार इतने तेज है कि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी यह महज 6 मिनट में पूरी कर सकता है.

साल का पहला चंद्र ग्रहण पृथ्वी के लिए शुभ नहीं है. नासा ने पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहे एक धूमकेतु (खगोलीय पिंड) को लेकर चेतावनी जारी की है, जो धरती के लिए खतरनाक हो सकता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर यह धूमकेतु पृथ्वी से टकराया तो इससे भरी तबाही हो सकती है. उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष में हजारों ऐसे खगोलीय पिंड मौजूद हैं, जो धरती से टकरा जाएं तो भारी तबाही ला सकते हैं लेकिन ऐसी घटना दुर्लभ है.

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एस्टेरॉयड ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए इस विशालकाय धूमकेतु 2020 एबी-2 का पता लगाया है. यह यह धूमकेतु 12 जनवरी को पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा. धूमकेतु जिस रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है, अगर यह पृथ्वी से टकरा जाए तो भयंकर सुनामी ला सकता है. हालांकि नासा का कहना है कि ऐसी संभावना बहुत कम है.

नासा ने इस खगोलीय पिंड के आकार और इसकी रफ्तार के बारे में जानकारी दी है कि यह 49 फीट (15 मीटर) चौड़ा खगोलीय पिंड लगभग एक डबल डेकर बस के बराबर है और इससे तीन गुना लंबा भी है. आकलन के अनुसार यह 28,440 प्रतिघंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है. इसकी रफ्तार इतने तेज है कि लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी यह महज 6 मिनट में पूरी कर सकता है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि इस रफ्तार से टकराने वाला धूमकेतु 185 फीट ऊंची सुनामी ला सकता है. विशेषज्ञ बताते हैं कि मानव निर्मित कोई भी उपग्रह या यान अबतक इतनी तेज गति नहीं पकड़ सका है. यहां तक कि सबसे तेज जेट लॉकहीड एसआर -71 ब्लैकबर्ड एक घंटे में भी लंदन से न्यूयॉर्क की दूरी तय नहीं कर सकता. इससे इससे इस खगोलीय पिंड की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है.

एजेंसी इनपुट्स

Web Title: NASA Alert: If the comet hits the Earth fast, it will cause massive destruction

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा