रशिया प्लेन हादसा: आपात लैंडिंग के दौरान सुखोई सुपरजेट में लगी आग, 41 लोग जलकर मरे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2019 07:42 AM2019-05-06T07:42:18+5:302019-05-06T07:42:18+5:30

रूसी संवाद समिति 'तास' के हवाले से ब्रिटिश अखबार ' द मेल' ने बताया कि कम से कम 41 लोग मारे गए हैं जिनमें एक एयरहोस्टेस भी है.

Moscow plane fire: At least 41 killed on Aeroflot jet | रशिया प्लेन हादसा: आपात लैंडिंग के दौरान सुखोई सुपरजेट में लगी आग, 41 लोग जलकर मरे

विमान में कुल 78 यात्री सवार थे जिसमें से सिर्फ़ 37 जीवित बचे हैं।

Highlightsविमान में 78 लोग सवार थे. यह विमान शेरेमेटीयेवो हवाईअड्डे से उड़ा था. सुखोई सुपरजेट-100 विमान मरमांस्क से मास्को आ रहा था.

रूस की राजधानी मास्को के मुख्य हवाईअड्डे पर रविवार को सुखोई सुपरजेट विमान में विस्फोट हो जाने के कारण कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. यह विमान मरमांस्क से मास्को आ रहा था. हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग करते वक्त उसमें आग लग गई तथा विस्फोट हो गया. 

रूसी संवाद समिति 'तास' के हवाले से ब्रिटिश अखबार ' द मेल' ने बताया कि कम से कम 41 लोग मारे गए हैं जिनमें एक एयरहोस्टेस भी है.वह यात्रियों को बचाने के प्रयास में आग का शिकार हो गई. 

'तास' के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हादसे में अगर लोग जिंदा बचे हैं तो वह किसी चमत्कार से कम नहीं है. विमान में 78 लोग सवार थे. यह विमान शेरेमेटीयेवो हवाईअड्डे से उड़ा था.
 

Web Title: Moscow plane fire: At least 41 killed on Aeroflot jet

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे