मॉस्को की अदालत ने विपक्षी नेता नवलनी को जेल की सजा सुनाई, विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन

By भाषा | Published: February 3, 2021 09:50 AM2021-02-03T09:50:54+5:302021-02-03T09:50:54+5:30

Moscow court sentenced opposition leader Navalny to jail, protests at several places | मॉस्को की अदालत ने विपक्षी नेता नवलनी को जेल की सजा सुनाई, विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन

मॉस्को की अदालत ने विपक्षी नेता नवलनी को जेल की सजा सुनाई, विरोध में कई स्थानों पर प्रदर्शन

मॉस्को, तीन फरवरी (एपी) मॉस्को की एक अदालत ने रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट (जहर) हमले का जर्मनी में उपचार कराने के दौरान जमानत की शर्तों के उल्लंघन का दोषी करार देते हुए ढाई वर्ष से ज्यादा की कैद की सजा सुनाई है।

अदालत के इस फैसले के विरोध में मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग में विरोध प्रदर्शन हुए।

राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के कटु आलोचक नवलनी ने अदालती कार्रवाई को देश के लाखों लोगों को डराने का मिथ्या प्रयास करार दिया।

रात करीब आठ बजे फैसला सुनाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी मध्य मॉस्को के कई इलाकों में और सेंट पीटर्सबर्ग के मुख्य स्थान नेवस्काई प्रॉस्पेक्ट में इकट्ठा हो गए।

दंगा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पकड़ कर पुलिस वाहनों में बैठा दिया। वेबसाइट ‘मेडुजा’ ने एक वीडियो में दिखाया कि पुलिस एक यात्री और टैक्सी चालक को वाहन से खींच रही है।

अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन ने अदालत के आदेश के बाद कहा,‘‘ हम नवलनी को तत्काल और बिना किसी शर्त के रिहा करने की रूसी सरकार से अपनी मांग दोहराते हैं, साथ ही हाल के समय में शांतिपूर्ण तरीके से इकट्ठा होने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर रहे लोगों को हिरासत से रिहा करने की मांग करते हैं।’’

ये विरोध प्रदर्शन देर रात एक बजे तक चले । एक संगठन ने बताया कि इस दौरान कम से कम 650 लेगों को हिरासत में लिया गया।

नवलनी (44) को जर्मनी से लौटने पर 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था,वह नर्व एजेंट (जहर) हमले के बाद जर्मनी में पांच महीने से उपचार करा रहे थे। उन्होंने अपने ऊपर हुए नर्व एजेंट हमले के लिए रूस की सरकार को दोषी बताया था। हालांकि रूस की सरकार ने उनके आरोपों को खारिज कर दिया था और कहा था कि जहर दिए जाने के सबूत नहीं मिले।

आदेश पढ़े जाने के दौरान नवलनी मुस्कुराए और उन्होंने अपनी पत्नी की ओर देखा, और कठघरे के शीशे में दिल की आकृति उकेरी।

जब गार्ड उन्हें ले जा रहे थे तो विपक्षी नेता ने कहा,‘‘ सब ठीक हो जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moscow court sentenced opposition leader Navalny to jail, protests at several places

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे