रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए
By भाषा | Updated: December 24, 2020 16:24 IST2020-12-24T16:24:19+5:302020-12-24T16:24:19+5:30

रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए
मास्को, 24 दिसंबर (एपी) रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 29,935 नए मामले सामने आए हैं जो कि एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रूस में अब तक संक्रमण के 29 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।
सरकार के कोरोना वायरस कार्यबल के अनुसार महामारी से अब तक 53,000 मरीजों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों ने दूसरी बार राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने या व्यापक स्तर पर प्रतिष्ठानों को बंद करने का विरोध किया है।
इस महीने के आरंभ में रूस में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।