ब्रिटेन में तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई

By भाषा | Updated: October 9, 2021 19:08 IST2021-10-09T19:08:40+5:302021-10-09T19:08:40+5:30

More than 2 million booster doses of Kovid-19 vaccine given in UK in three weeks | ब्रिटेन में तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई

ब्रिटेन में तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई

(अदिति खन्ना)

लंदन, नौ अक्टूबर ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा ने शनिवार को कहा कि तीन हफ्तों में कोविड-19 टीके की 20 लाख से अधिक बूस्टर खुराक दी गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि सर्दी के मौसम से पहले अधिक जोखिम वाले लोग बूस्टर खुराक लेने आगे आए हैं और अब तक कुल 20 लाख 80 हजार लोगों को खुराक दी जा चुकी है।

वर्तमान में इंग्लैंड में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुके स्वास्थ्यकर्मियों, बीमारी से ग्रस्त और 50 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग समेत करीब 40 लाख लोग बूस्टर खुराक लेने के लिए योग्य हैं।

एनएचएस इंग्लैंड के मुख्य नर्सिंग अधिकारी रुथ मे ने कहा, '' यह देखकर खुशी हुई कि बूस्टर अभियान के तीन सप्ताह के भीतर 20 लाख से अधिक लोग टीके की बूस्टर खुराक लेने के लिए आगे आए हैं।''

एनएचएस ने 16 सितंबर को बूस्टर अभियान की शुरुआत की थी और इसने 40 लाख से अधिक लोगों को यह खुराक लेने के लिए संदेश भेजा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 2 million booster doses of Kovid-19 vaccine given in UK in three weeks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे