इराक में IS से संबंध रखने पर 300 से अधिक लोगों को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा

By भाषा | Published: April 18, 2018 05:33 PM2018-04-18T17:33:02+5:302018-04-18T17:33:02+5:30

एक न्यायिक सूत्र के अनुसार, राजधानी में जनवरी से लेकर अब तक 97 नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया और 185 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।

More than 300 sentenced to death in Iraq for links to Islamic State | इराक में IS से संबंध रखने पर 300 से अधिक लोगों को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा

इराक में IS से संबंध रखने पर 300 से अधिक लोगों को सुनाई गई मृत्युदंड की सजा

बगदाद, 18 अप्रैलः इराक की अदालतों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबंध रखने के लिए कई विदेशियों समेत 300 से अधिक लोगों को मौत की सजा सुनाई है। न्यायिक सूत्रों ने आज बताया कि संदिग्धों पर उत्तरी इराक के मोसुल में और बगदाद की अदालतों में मुकदमे चले। 

एक न्यायिक सूत्र के अनुसार, राजधानी में जनवरी से लेकर अब तक 97 नागरिकों को मृत्युदंड दिया गया और 185 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। जिन महिलाओं को सजा सुनाई गई हैं उनमें से अधिकतर तुर्की और पूर्व सोवियत संघ के गणराज्यों की हैं। 

सु्प्रीम ज्यूडिशियल काउंसिल के प्रवक्ता अब्देल सत्तार ने एक बयान में कहा कि मोसुल के समीप तेल कीफ की एक अदालत ने 212 लोगों को मौत की सजा सुनाई। 

इराक ने आईएस के खिलाफ दिसंबर में जीत की घोषणा की थी। एक समय इस खूंखार आतंकवादी संगठन ने देश के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर रखा था। 

Web Title: More than 300 sentenced to death in Iraq for links to Islamic State

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iraqइराक