Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2021 का ताज, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

By आजाद खान | Published: March 17, 2022 09:32 AM2022-03-17T09:32:39+5:302022-03-17T15:17:16+5:30

Miss World 2021 Winner: प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 2021 के खिताब का एलान हो गया है। इसमें पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने बाजी मारी है।

Miss World 2021 Winner Karolina Bilawska of Poland won the title of Miss World 2021 Indian-American Saini First Runner up | Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2021 का ताज, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

Miss World 2021: पोलैंड की करोलिना बिलावस्का के सिर सजा मिस वर्ल्ड 2021 का ताज, भारतीय मूल की श्रीसैनी रहीं फर्स्ट रनरअप

Highlightsमिस वर्ल्ड 2021 के खिताब को पोलैंड की करोलिना बिलावस्का ने जीता है। इसमें भारतीय-अमेरिकी श्री सैनी फस्ट रनरअप रही है।इस प्रतियोगिता में 13 प्रतियोगियों ने टाई के साथ टॉप 12 में जगह बनाई थी।

Miss World 2021: पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की मनसा वाराणसी प्रतियोगिता में 11वें स्थान पर रहीं। पुर्तो रिको के कोका-कोला म्यूजिक हॉल में ‘मिस वर्ल्ड’ के 70वें संस्करण का आयोजन बुधवार को किया गया है। ‘मिस वर्ल्ड’ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बिलावस्का को 2020 की विजेता जमैका की टोनी-एन सिंह ने ताज पहनाया है। 

क्या कहा बिलावस्का ने

बिलावस्का ने ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का ताज अपने नाम करने के बाद कहा, ‘‘ मैंने जब अपना नाम सुना तो स्तब्ध रह गई। मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा। मैं मिस वर्ल्ड का ताज पहनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.... मैं पुर्तो रिको में बिताए इन शानदार दिनों को जिंदगी भर याद रखूंगी।’’ पोलैंड ने दूसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले 1989 में एनेता क्रेगलिका ने देश के लिए ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब अपने नाम किया था। 

यह आयोजन 16 दिसंबर 2021 को होना था

भारतीय-अमेरिकी ‘मिस यूएसए’ श्री सैनी प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर और कोटे डी आइवर की ओलिविया येस तीसरे स्थान पर रहीं। ‘मिस वर्ल्ड’ 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 को किया जाना था, लेकिन मनसा वाराणसी और 16 अन्य प्रतियोगियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था। प्रतियोगिता का 100 से अधिक देशों में प्रसारण किया गया था। 

90 दिनों के लिए टल गया था आयोजन

आयोजकों ने मिस वर्ल्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर एक बयान पोस्ट किया था और कहा था कि 16 दिसंबर को प्यूर्टो रिको के (राजधानी शहर) सैन जुआन में होने वाला ‘फिनाले’ को टाल दिया गया है। आयोजकों ने यह भी कहा था कि यह आयोजन अब 90 दिनों के बाद होगा। 

आयोजकों बयान में आगे कहा गया था, ‘‘विषाणु विज्ञानियों और मेडिकल विशेषज्ञों के साथ बैठक तथा प्यूर्टो रिको स्वास्थ्य विभाग के साथ चर्चा के बाद कार्यक्रम के आयोजकों ने प्यूर्टो रिको कोलीजियम जोस मिगुएल एग्रेलॉट में ‘फिनाले’ टालने का फैसला किया। कार्यक्रम से मंच पर और साज-सज्जा कक्ष में खतरा बढ़ने पर विचार करते हुए कल, प्रतिभागियों, प्रोडक्शन टीम और दर्शकों के सर्वश्रेष्ठ हित में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों को लागू किया गया।’’ 

Web Title: Miss World 2021 Winner Karolina Bilawska of Poland won the title of Miss World 2021 Indian-American Saini First Runner up

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PolandIndiaभारत