दक्षेस देशों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:10 AM2020-04-15T05:10:54+5:302020-04-15T05:10:54+5:30

आईटीईसी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘घबराएं नहीं तैयार रहें’ के प्रधानमंत्री कार्यालय की सोच को आगे ले जाते हुए विदेश मंत्रालय ने दक्षेस देशों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आईटीईसी नेटवर्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है।

Ministry of External Affairs announces Kovid-19 training program for health workers of SAARC countries | दक्षेस देशों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए विदेश मंत्रालय ने कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना संक्रमण के रोकने के लिए दक्षेस के सदस्य देशों के स्वास्थ्यकर्मियों का यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू होगा। दक्षेस देशों के नेताओं की 15 मार्च की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह दी थी कि सदस्य देशों के स्वास्थ्यकर्मियों को साथ आकर कोरोना से लड़ना चाहिए।

नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्र सरकार की भारतीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग कार्यक्रम (आईटीईसी) द्वारा आयोजित किया जाएगा।

आईटीईसी ने एक ट्वीट में कहा कि ‘घबराएं नहीं तैयार रहें’ के प्रधानमंत्री कार्यालय की सोच को आगे ले जाते हुए विदेश मंत्रालय ने दक्षेस देशों के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आईटीईसी नेटवर्क प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की है। यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से शुरू होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत की ओर से पहल की गई दक्षेस देशों के नेताओं की 15 मार्च की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सलाह दी थी कि सदस्य देशों के स्वास्थ्यकर्मियों को साथ आकर कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ना चाहिए।  

Web Title: Ministry of External Affairs announces Kovid-19 training program for health workers of SAARC countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे