पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

By भाषा | Published: July 11, 2021 08:43 PM2021-07-11T20:43:39+5:302021-07-11T20:43:39+5:30

Ministers in Pakistan are encouraging people to get Kovid vaccine | पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

पाकिस्तान में मंत्री कोविड का टीका लगवाने के लिए लोगों को कर रहे प्रोत्साहित

इस्लामाबाद, 11 जुलाई (एपी) पाकिस्तान के योजना मंत्री असद उमर देश के 2.7 करोड़ ऐसे नागरिकों को कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से अधिक है।

असद उमर देश में कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए गठित राष्ट्रीय निकाय के प्रमुख भी हैं। उन्होंने कहा कि 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को अधिक खतरा है।

उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान में उस आयु वर्ग के 56 लाख या 20.6 प्रतिशत लोगों ने टीके की कम से कम एक खुराक ली है। निकाय ने संक्रमण दर में मामूली वृद्धि दर्ज करते हुए लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा है।

अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान में इस बीमारी के कारण 27 और मरीजों की मौत हो गयी। वहीं, संक्रमण के 1,980 नए मामले सामने आए। इससे देश में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या 22582 हो गई, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 973,284 तक पहुंच गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministers in Pakistan are encouraging people to get Kovid vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे