फिलीपींस में यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु को 12 वर्ष से बढ़ाकर 16 वर्ष किया गया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2022 02:12 PM2022-03-07T14:12:58+5:302022-03-07T14:17:44+5:30

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यानी यूनिसेफ के अनुसार फिलीपींस में यौन संबंधों को बनाने के लिए दुनिया की सबसे कम न्यूनतम उम्र लागू है, वहीं पूरी दुनिया में योन संबंधों को स्थापित करने के लिए सबसे कम उम्र 11 साल नाइजीरिया में लागू है।

Minimum age of sex in Philippines raised from 12 to 16 | फिलीपींस में यौन संबंध बनाने की न्यूनतम आयु को 12 वर्ष से बढ़ाकर 16 वर्ष किया गया

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते

Highlightsइस विधेयक से नाबालिगों के साथ होने वाले रेप और यौन शोषण को रोकने में मदद मिलेगीयूनिसेफ और सेंटर फॉर विमेन रिसोर्सेज ने इस संबंध में साल 2015 में एक अध्ययन किया था अध्ययन में पता चला कि फिलीपींस में 10 रेप पीड़ितों में से सात बच्चे थे

मनीला:फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने एक ऐसे विधेयक पर हस्ताक्षर किया है, जिसमें यौन संबंध की न्यूनतम आयु को 12 वर्ष से बढ़ाकर 16 वर्ष कर दिया गया है।

राष्ट्रपति के कार्यालय ने इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस विधेयक के कानून बनने के बाद नाबालिगों के साथ होने वाले रेप और यौन शोषण को रोकने में मदद मिलेगी।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष यानी यूनिसेफ के अनुसार फिलीपींस में यौन संबंधों को बनाने के लिए दुनिया की सबसे कम न्यूनतम उम्र लागू है, वहीं पूरी दुनिया में योन संबंधों को स्थापित करने के लिए सबसे कम उम्र 11 साल नाइजीरिया में है।

यूनिसेफ और एक स्थानीय गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर विमेन रिसोर्सेज की ओर से साल 2015 में किये गये एक अध्ययन से पता चला है कि फिलीपींस में 10 रेप पीड़ितों में से सात बच्चे थे।

इसके अलावा अध्ययन में शामिल 13 वर्ष से 17 वर्ष की आयु के पांच लड़कों में से एक ने यौन हिंसा की पीड़ा झेली थी। जबकि 25 बच्चों में से एक बच्चा बचपन में रेप जैसी दुर्दांत घटना का शिकार हुआ था।

डुटर्टे के लाये गये विधेयक में बताया गया है कि कोई भी लड़का या लड़की, जो 16 या उससे कम उम्र का है। अगर उसके साथ यौन संबंध स्थापित किया जाता है तो वह अपराध की श्रेणी में आयेगा। लेकिन इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि यौन संबंध बनाने वालों के बीच उम्र में तीन साल या उससे कम का अंतर न हो और दोनों के बीच सेक्स के लिए आवश्यक सहमति न ली गई हो तो ऐसे किसी भी प्रयास को अपमानजनक और शोषणकारी माना जाएगा।

नये विधेयक के मुताबिक यौन अपराध में किसी भी तरह की कोई छूट लागू नहीं होती है यदि इसमें शामिल लोगों में से एक की भी उम्र अगर 13 वर्ष या उससे कम है।

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते  ने कहा, "हम इस कानूनी विकास का स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि यह विधेयक युवा लड़कियों को रेप और यौन शोषण से बचाने में मदद करेगा।"

नेशनल यूनियन ऑफ पीपुल्स लॉयर्स के प्रवक्ता जोसली डीनला ने कहा कि इस विधेयक से फिलीपींस में गरीब और हाशिए पर रहने वाले लोगों को कानूनी मदद मिलेगी।

बच्चों के खिलाफ होने वाले यौन हिंसा की रोकथाम के लिए लागू हो रहे इस सख्त विधेयक के मुख्य प्रायोजकों में से एक लॉरेंस फोर्टन ने इसे फिलीपींस के लिए "एक बड़ा कदम" बताया।

उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि रेप और अन्य प्रकार के यौन शोषण के खिलाफ बच्चों को मजबूत सुरक्षा के लिए हम सामूहिक प्रयास से आगे बढ़ रहे हैं।"

Web Title: Minimum age of sex in Philippines raised from 12 to 16

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे