मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति ने किया था सीआईए के लिए काम! यूएस नेशनल आर्काइव के रिलीज दस्तावेजों से खुलासा

By विनीत कुमार | Published: April 18, 2023 06:40 PM2023-04-18T18:40:06+5:302023-04-18T18:41:15+5:30

मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति जोस लोपेज पोर्टिलो सीआईए के लिए काम करते थे। यूएस नेशनल आर्काइव की ओर से प्रकाशित किए गए ताजा दस्तावेजों में यह खुलासा किया गया है।

Mexico's former president Jose Lopez Portillo worked for the CIA, published documents of US National Archive revealed | मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति ने किया था सीआईए के लिए काम! यूएस नेशनल आर्काइव के रिलीज दस्तावेजों से खुलासा

मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति जोस लोपेज पोर्टिलो ने किया था सीआईए के लिए काम! (फाइल फोटो)

वॉशिंगटन: मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति जोस लोपेज पोर्टिलो को लेकर एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 1976 से 1982 तक मेक्सिको के राष्ट्रपति रहे जोस लोपेज अमेरिका के सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (सीआईए) के लिए अहम भूमिका निभाते थे। यह खुलासा यूएस नेशनल आर्काइव की ओर से प्रकाशित किए गए ताजा दस्तावेजों में किया गया है।

1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या की सीआईए जांच से संबंधित दस्तावेजों में 29 नवंबर, 1976 को कुछ सीआईए एजेंट की एक बैठक से जुड़ा एक मेमो भी था। इस मेमो के अनुसार मीटिंग में चर्चाओं के दौरान अमेरिकी खुफिया अधिकारी बिल स्टर्बिट्स ने अपने सहयोगियों को सूचित किया था कि 'मेक्सिको में जल्द ही एक नया राष्ट्रपति होगा, एक ऐसा व्यक्ति जिससे कई वर्षों से संपर्क रहा है।'

मेमो में लोपेज पोर्टिलो का नहीं लिया गया है नाम

इस मेमो में लोपेज पोर्टिलो का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया गया है लेकिन यह बैठक उनके आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद ग्रहण करने के कुछ दिन पहले ही हुई थी। उन्होंने उस साल की शुरुआत में इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी के एकमात्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। इस पार्टी ने 1929 से 2000 तक देश पर शासन किया। लोपेज पोर्टिलो का 2004 में 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

मेमो में जिस बैठक का जिक्र किया गया है, वह जॉन एफ कैनेडी की हत्या के लिए दोषी पाए गए ली हार्वे ओसवाल्ड को लेकर जांच संबंधी दस्तावेजों के दिसंबर-1976 में संभावित रिलीज को लेकर थी। ओस्वाल्ड ने कैनेडी पर डलास में जानलेवा हमले से कुछ दिनों पहले ही मेक्सिको से लौट कर आया था और हत्याकांड के बाद अमेरिकी इंटेलिजेंस ने देश में बड़े स्तर पर जांच और फोन टैपिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति की हत्या के बाद जांच के दौरान अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला कि ओस्वाल्ड ने कैनेडी को पास की एक इमारत में छठी मंजिल की खिड़की से गोली मारी थी। यह हमला उस समय किया गया था जब राष्ट्रपति का काफिला वहां सड़क से गुजर रहा था।

मेक्सिको के तीन और राष्ट्रपति पर भी CIA के लिए काम करने का लगा है आरोप

ओसवाल्ड ने हालांकि हत्या के आरोपों से इनकार किया था। कैनेडी की हत्या के दो दिन बाद पुलिस हिरासत में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, ओसवाल्ड के हत्यारे जैक रूबी को मौत की सजा सुनाई गई थी, लेकिन जेल में रहते हुए लंग कैंसर से उसकी मृत्यु हो गई थी।

बताते चलें कि लोपेज पोर्टिलो चौथे ऐसे मैक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति हैं जिन्हें अमेरिकी खुफिया के लिए अहम तौर पर सूचीबद्ध किया गया है। इससे पहले लुइस एचेवरिया भी ऐसे हैं जिनके अमेरिकी इंटेलिजेंस से जुड़े होने की बात कही जा चुकी है। एचेवेरिया 1970 से 1976 के बीच मेक्सिको के राष्ट्रपति रहे थे। साथ ही गुस्तावो डियाज ऑर्डाज (1964-1970) और एडॉल्फो लोपेज मेटोस (1958-1964) को लेकर भी पूर्व में ऐसे दावा किया जा चुका है।

Web Title: Mexico's former president Jose Lopez Portillo worked for the CIA, published documents of US National Archive revealed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे