मेक्सिको में कोयला खदान दुर्घटना :एक खनिक की मौत, छह लापता
By भाषा | Updated: June 6, 2021 01:24 IST2021-06-06T01:24:20+5:302021-06-06T01:24:20+5:30

मेक्सिको में कोयला खदान दुर्घटना :एक खनिक की मौत, छह लापता
मेक्सिको सिटी, पांच जून (एपी) उत्तरी मेक्सिको के सीमावर्ती प्रांत स्थित एक कोयला खदान में बाढ़ आने और उसके ढह जाने से एक खनिक की मौत हो गई जबकि छह अन्य अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
संघीय नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा कि कोहुइला प्रांत में स्थित खान से एक खनिक का शव मिल गया है और छह अन्य खनिकों की तलाश जारी है।
कोहुइला श्रम विभाग ने बताया कि खदान ढह गई और उसमें पानी भर गया। राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने कहा कि इलाके का कोई तालाब या बांध टूट गया , जिससे खदान में बाढ़ आ गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।