नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, क्षति की सूचना नहीं : राष्ट्रीय भूकंप केंद्र

By भाषा | Updated: April 28, 2021 20:31 IST2021-04-28T20:31:02+5:302021-04-28T20:31:02+5:30

Medium intensity earthquake in Nepal, damage not reported: National Earthquake Center | नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, क्षति की सूचना नहीं : राष्ट्रीय भूकंप केंद्र

नेपाल में मध्यम तीव्रता का भूकंप, क्षति की सूचना नहीं : राष्ट्रीय भूकंप केंद्र

काठमांडू, 28 अप्रैल काठमांडू घाटी में बुधवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 आंकी गयी । राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने इसकी जानकारी दी ।

केंद्र ने बताया कि भूकंप के कारण क्षति की कोई सूचना नहीं है ।

भूगर्भ केंद्र ने बताया, ''काठमांडू घाटी में बुधवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.2 मापी गयी ।

केंद्र के अनुसार स्थानीय समयानुसार तड़के करीब दो बजे आये इस भूकंप का केंद्र काठमांडू जिले के बाहरी इलाके कलांकि में था और इसके बाद भी भूकंप का एक झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गयी ।

यह भूकंप काठमांडू घाटी में और उसके आस पास महसूस किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Medium intensity earthquake in Nepal, damage not reported: National Earthquake Center

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे