पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले घटने पर कई प्रांतों ने खोले विद्यालय

By भाषा | Published: June 7, 2021 04:01 PM2021-06-07T16:01:30+5:302021-06-07T16:01:30+5:30

Many provinces opened schools when the cases of corona virus decreased in Pakistan | पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले घटने पर कई प्रांतों ने खोले विद्यालय

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले घटने पर कई प्रांतों ने खोले विद्यालय

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, सात जून पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट आने के बाद पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा समेत ज्यादातर प्रांतों ने सोमवार को अपने शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया।

कोविड-19 के खिलाफ जंग के लिए देश की मुख्य निगरानी संस्था ‘‘नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर’’ (एनसीओसी) ने प्रारंभ में उन सभी जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को 24 मई से खोलने की इजाजत दी थी जहां संक्रमण दर पांच फीसदी से कम है। उसने देश के बाकी हिस्सों में शैक्षणिक संस्थान खोलने की समय सीमा सात जून तक बढ़ा दी थी।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, ‘‘ सोमवार से पाकिस्तान में शैक्षणिक संस्थान पुन: खुल गये क्योंकि देश में हाल ही कम मामले सामने आये है।’’

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, पंजाब ने अपने सारे शैक्षणिक संस्थानों को खोल दिया है लेकिन सिंध एवं खैबर पख्तूनख्वा ने नौवीं और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए विद्यालय खोले हैं।

इस अखबार के मुताबिक, सिंध ने अपने प्राथमिक विद्यालय नहीं खोलने तथा इस महामारी की रफ्तार में कुछ और कमी आने का इंतजार करने का फैसला किया है।

सिंध के शिक्षा मंत्री सईद गनी ने कहा कि महामारी की स्थिति सुधरने पर इस निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 58 लोगों की जान चली गयी जिसके साथ ही अब तक देश में 21,323 लोगों ने इस महामारी के चलते अपनी जान गंवायी है। साथ ही देश में इस संक्रमण के 1490 नये मामले सामने आये और कुल मामले 933,630 हो गये। फिलहाल 47,376 मरीज उपचाररत हैं और 864,931 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Many provinces opened schools when the cases of corona virus decreased in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे