हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कई लोग फंसे, 12 लोग झुलसे
By भाषा | Updated: December 15, 2021 16:17 IST2021-12-15T16:17:39+5:302021-12-15T16:17:39+5:30

हांगकांग की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से कई लोग फंसे, 12 लोग झुलसे
हांगकांग, 15 दिसंबर (एपी) हांगकांग में एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार को आग लगने से कई लोग इसके अंदर फंस गए। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।
सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, महानगर के लोकप्रिय काउजबे शॉपिंग जिले के ग्लोस्टर रोड स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंट में आज दोपहर आग लग गई। इस 38 मंजिला भवन में कार्यालय और मॉल दोनों हैं।
अधिकारियों के मुताबिक लगभग 12 लोग झुलस गये हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकलकर्मियों ने भवन के निचले हिस्से में फंसे कई लोगों को बचाने के लिए बड़ी सीढ़ी का प्रयोग किया।
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ अखबार की खबर के अनुसार अन्य लोग मॉल के रेस्तरां में फंसे बताए जाते हैं।
पुलिस ने बताया कि सांस लेने में सहायक उपकरणों से लैस टीम और पानी का छिड़काव करने वाले दो जेट आग बुझाने में मदद के लिए लगाये गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।