मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी जोआओ कैंसिलो पर चार लोगों ने किया हमला

By भाषा | Updated: December 31, 2021 10:20 IST2021-12-31T10:20:27+5:302021-12-31T10:20:27+5:30

Manchester City player Joao Cancillo attacked by four men | मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी जोआओ कैंसिलो पर चार लोगों ने किया हमला

मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी जोआओ कैंसिलो पर चार लोगों ने किया हमला

मैनचेस्टर (इंग्लैंड), 31 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी जोआओ कैंसिलो ने अपने चेहरे पर लगी चोटों के निशान की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

पुर्तगाल के खिलाड़ी ने हालांकि इंस्टाग्राम पोस्ट में यह नहीं बताया कि उन पर यह हमला कहां हुआ।

उन्होंने लिखा, ‘‘दुर्भाग्यवश आज मुझ पर चार कायरों ने हमला कर दिया, जिन्होंने मुझे चोट पहुंचाई और मेरे परिवार को भी चोट पहुंचाने की कोशिश की। जब आप प्रतिरोध करते हैं तो यही होता है। वे मेरे सारे आभूषण लेकर और मेरे चेहरे पर चोट पहुंचाकर भाग गए।''

तस्वीर में उनकी दाहिनी आंख के ऊपर गहरा जख्म दिख रहा है। उन्होंने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ी चीज उनका परिवार है और सौभाग्यवश वे सभी सुरक्षित हैं। मैनचेस्टर सिटी ने इस मामले पर टिप्पणी के अनुरोध पर कोई जवाब नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchester City player Joao Cancillo attacked by four men

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे