पाकिस्तान से सीमा पार करके नूपुर शर्मा को मारने से आये शख्स को किया गया गिरफ्तार, आईबी, रॉ और सैन्य खुफिया विभाग कर रही है पूछताछ

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 19, 2022 04:33 PM2022-07-19T16:33:45+5:302022-07-19T16:42:02+5:30

राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले संदिग्ध शख्स के साथ खुफिया ब्यूरो सहित अन्य एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।

man who came to Pakistan to kill Nupur Sharma was arrested, IB, RAW and military intelligence are interrogating | पाकिस्तान से सीमा पार करके नूपुर शर्मा को मारने से आये शख्स को किया गया गिरफ्तार, आईबी, रॉ और सैन्य खुफिया विभाग कर रही है पूछताछ

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले एक शख्स को पकड़ा गया राजस्थान सीमा से प्रवेश करने वाला शख्स कथिततौर पर नूपुर शर्मा को मारने के इरादे से आया था गिरफ्तार पाकिस्तानी शख्स को आईबी और रॉ पूछताछ कर रही है

दिल्ली: पैगंबर विवाद के कारण विवादों में फंसी भारतीय जनता पार्टी की निलंबित राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की कथित तौर पर हत्या के लिए पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले एक शख्स को राजस्थान के श्रीगंगा नगर से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले संदिग्ध शख्स से खुफिया ब्यूरो सहित अन्य एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।

समाचार वेबसाइट 'एनडीटीवी' के मुताबिक इस मामले में सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 16 जुलाई की रात करीब 11 बजे हिंदूमलकोट सीमा चौकी के पास से आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया। गश्ती दल ने उसे संदिग्ध हालत में पाया और पूछताछ के बाद तुरंत हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गये आरोपी की पहचान रिजवान अशरफ के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, "हमें तलाशी के दौरान उस शख्स के कब्जे से चाकू, धार्मिक किताबें, कपड़े और खाने का सामान मिला मिला है। पूछताछ के दौरान उसने खुद को पाकिस्तान के उत्तरी पंजाब स्थित मंडी बहाउद्दीन शहर का मूल निवासी बनाया।"

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान संदिग्ध ने पूछताछ में बताया कि वो पैगंबर पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा को मारने के लिए सीमा पार से आया है। उसके कहा कि वह अपनी योजना को अंजाम देने से पहले अजमेर की दरगाह पर जियारत करने के लिए जाना चाहता था।

उन्होंने कहा, "हमने आगे की जांच के लिए उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। जिसने उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जिसने उसे आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हमने उसके बारे में संबंधित खुफिया एजेंसियों को सूचित कर दिया है।" पकड़े गये आरोपी से आईबी, रॉ सहित सैन्य खुफिया विभाग की संयुक्त टीम पूछताछ कर रही है।

Web Title: man who came to Pakistan to kill Nupur Sharma was arrested, IB, RAW and military intelligence are interrogating

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे