मोबाइल टावर पर चढ़ा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की मांग कर रहा शख्स, 'इमरान खान' को करनी पड़ी बात

By भाषा | Published: December 22, 2018 07:25 PM2018-12-22T19:25:46+5:302018-12-22T19:26:14+5:30

मजे की बात है कि टावर पर चढ़े व्यक्ति ने कलाकार से यह सोचकर करीब पांच मिनट बात की कि वह देश के प्रधानमंत्री से बात कर रहा है। व्यक्ति बाद में नीचे उतर आया। 

Man on the mobile tower has been demanding to become the Prime Minister of Pakistan | मोबाइल टावर पर चढ़ा पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने की मांग कर रहा शख्स, 'इमरान खान' को करनी पड़ी बात

फाइल फोटो

एक पाकिस्तानी शख्स को प्रधानमंत्री बनने की इतनी धुन और सनक सवार हो गई कि वह मोबाइल टावर पर चढ़ कर मांग करने लगा कि उसे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाया जाए। 

एआरवाई न्यूज की खबर के अनुसार व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अब्बास के तौर पर हुई है। वह इस्लामाबाद के ब्लू एरिया स्थित एक टावर पर हाथ में पाकिस्तान का झंडा लेकर चढ़ गया। इसके बाद मौके पर पुलिस और राहत एजेंसियां पहुंच गईं।

पुलिस ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह अड़ा रहा कि जब तक उसे प्रधानमंत्री बनाने का वादा नहीं किया जाएगा, वह नीचे नहीं उतरेगा। कम से कम स्थानीय अधिकारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से उसकी बात कराने की व्यवस्था करें।

व्यक्ति ने जब नीचे आने से इनकार कर दिया तो अधिकारियों ने मिमिक्री कलाकार शफाअत अली से उससे खान की आवाज में बात करने के लिए कहा। 

मजे की बात है कि टावर पर चढ़े व्यक्ति ने कलाकार से यह सोचकर करीब पांच मिनट बात की कि वह देश के प्रधानमंत्री से बात कर रहा है। व्यक्ति बाद में नीचे उतर आया। 

पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया और उसे एरिया पुलिस थाने ले गई है। उक्त व्यक्ति के बारे में माना जा रहा है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है।

Web Title: Man on the mobile tower has been demanding to become the Prime Minister of Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे