अमेजन वर्षा वन: आग पर काबू पाने के लिए 44000 सैनिकों की होगी तैनाती, इजराइल भेजेगा विशेष विमान

By भाषा | Updated: August 26, 2019 09:37 IST2019-08-26T09:37:55+5:302019-08-26T09:37:55+5:30

अमेजन क्षेत्र में आग जिस पैमाने पर फैली है वह चौंकाने वाला है और यह न सिर्फ ब्राजील तथा अन्य प्रभावित देशों के लिए भयावह है बल्कि पूरे विश्व के लिए है।

Major nations close to agreement on how to fight Amazon fires, says Emmanuel Macron | अमेजन वर्षा वन: आग पर काबू पाने के लिए 44000 सैनिकों की होगी तैनाती, इजराइल भेजेगा विशेष विमान

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के नेता ब्राजील की सहायता करने के लिए एक समझौते के करीब हैं।

Highlightsताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल अभी तक ब्राजील के जंगलों में आग लगने की 76,720 घटनाएं हुई हैं। अमेजन वर्षावन में लगी आग को काबू करने के लिए ब्राजील के सशस्त्र बलों की वहां तैनाती कोमंजूरी दी है।

जी-7 समूह के नेताओं ने अमेजन वर्षा वन में लगी आग से निपटने में ब्राजील की मदद करने का रविवार को संकल्प जाहिर किया।

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने बताया कि शिखर सम्मेलन के नेता ब्राजील की सहायता करने के लिए एक समझौते के करीब हैं।

उन्होंने बताया कि इस समझौते में तकनीकी और वित्तीय तंत्र दोनों शामिल होंगे ‘‘ ताकि हम सबसे प्रभावी तरीके से उनकी मदद कर सकें।’’

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि आग पर काबू पाए जाने के बाद उनका देश और अन्य देश अमेजन में फिर से वन लगाए जाने पर ब्राजील से बात करेंगे।

उन्होंने कहा ‘‘बिल्कुल (यह) ब्राजील का क्षेत्र है लेकिन हमारे सामने वर्षा वनों पर एक सवाल खड़ा है जो वास्तव में एक वैश्विक प्रश्न है।’’

मर्केल ने कहा, ‘‘ पृथ्वी के ‘फेफड़े’ (महत्वपूर्ण वर्षा वन क्षेत्र) प्रभावित हुए हैं, इसलिए हमें एक साझा समाधान खोजना होगा।’’

पोप फ्रांसिस ने भी ब्राजील में लगी आग को लेकर चिंता जाहिर की और लोगों से प्रार्थना करने की अपील की ताकि ‘‘उस पर जल्दी से जल्दी काबू पा लिया जाए।’’

सेंट पीटर स्क्वायर में उन्होंने लोगों से कहा कि अमेजन में लगी आग को लेकर ‘‘हम चिंतित हैं’’। साथ ही उन्होंने कहा कि अमेजन वर्षा वन क्षेत्र हमारी पृथ्वी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सनारो ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।

उन्होंने बताया कि इज़राइल आग से निपटने के लिए एक विशेष विमान भेजेगा।

शुक्रवार को उन्होंने ऐलान किया था कि उनकी सरकार अमेजन क्षेत्र के वर्षा वनों में लगी आग पर काबू पाने में मदद के लिए 44,000 सैनिक भेजेगी। लेकिन अब तक कुछ सौ सैनिक ही भेजे गए हैं। 

Web Title: Major nations close to agreement on how to fight Amazon fires, says Emmanuel Macron

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे